शहर की कानून व्यवस्था के हालत बद से बदत्तरः तरुण भनोत
www.jabalpurdarpan-in-377435.hostingersite.com

गुलौआ तालाब में हुए सनसनीखेज चाकूबाजी पर पूर्व वित्त मंत्री ने जताया आक्रोश
जबलपुर दर्पण। संजीवनी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुलौआ तालाब स्थित गार्डन में गुरुवार को मॉर्निंग वॉक पर गए क्षेत्र के बुजुर्ग लोगों पर बदमाशों ने चाकुओं से हमला कर दिया है। ऐसा प्रतीत होता है कि शहर की कानून व्यवस्था पुलिस-प्रशासन के बजाये बदमाशों और नशेड़ियों के हवाले कर दिया गया है और दिन-दहाड़ें बुजुर्ग लोगों पर चाकुओं से हमला किया जा रहा ह। भाजपा और शिवराज सरकार ने अपनी शराब नीतियों को शहर के चप्पे-चप्पे पर लागू कर दिया गया और गलियों-मोहल्लों में शराब की दुकाने खोलकर युवाओं को नशे के अंधे कुएं में धकेला जा रहा है, जहां वे नशे में अनैतिक और कुख्यात होते जा रहे है। उक्त आरोप प्रदेश सरकार में पूर्व वित्त मंत्री एवं जबलपुर पश्चिम से विधायक तरुण भनोत ने गुलौआ तालाब के पास मॉर्निंग वॉक पर गए बुजुर्गों पर हुए हृदयविदारक घटना के परिपेक्ष्य में प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन पर लगाया है।
श्री भनोत ने बताया कि आय दिन ऐसी घटनाओं की फेहरिस्त बढ़ती जा रही है। विपक्ष के तमाम विरोधों के बावजूद शहर की तमाम गलियों में शराब दुकान और नशे के कारोबार को सरकार द्वारा बढ़ावा दिया गया है और उसका नतीजा है कि नशे के कारण खासकर हमारा युवा वर्ग बर्बादी के कगार पर पहुँच चुका है। श्री भनोत ने जिला प्रशासन से अपील की है कि गुलौआ तालाब के अलावा ऐसी जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता बंदोबस्त किया जाएं, जहां बच्चे, महिलायें और बुजुर्ग टहलने या खेलने जाते है ताकि ऐसी अप्रिय घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हों |
श्री भनोत ने बताया कि इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों मे डर का माहौल है और उनके द्वारा स्व-हस्ताक्षरित ज्ञापन देकर गुलौआ और आसपास क्षेत्र में तत्काल सीसीटीवी कैमरें लगाने का आग्रह किया गया है ताकि सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर किया जा सके। श्री भनोत ने बताया कि पश्चिम विधानसभा क्षेत्र को सुरक्षा के मद्देनजर उनके स्वयं के व्यय पर क्षेत्र के कई कॉलोनियों और मोहल्लों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए है। उन्होंने क्षेत्रीय लोगों को आश्वस्त किया है कि जल्दी ही गुलौआ तालाब के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे और आरोपियों पर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित किया जाएगा।



