खेल एवं समाज मे उत्कृष्ट कार्य हेतु क्रिस्टोफर हुए सम्मानित

जबलपुर दर्पण । जागरुक खेल संघ एवं जागरुक क्रिश्चियन मंच के जिला अध्यक्ष श्री रॉबर्ट मार्टिन ने एक प्रेस विज्ञप्ति द्वारा बताया की संस्कार धानी के पूर्व संतोष ट्राफी खिलाड़ी, नगर के गौरव, विद्युत मंडल की शान , समाज मे ख्याति प्राप्त श्री क्रिस्टोफर नरोन्हा को जागरुक खेल संघ एवं जागरुक क्रिस्टियन मंच द्वारा खेल जगत मे उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं समाज के लिए योगदान के लिए सम्मानित किया गया l निश्चित रूप से क्रिस्टोफर का योगदान एवं कार्य सरहानीय है संघ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है.l इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन, फ्रांसिस अंथोनी, जेम्स एंथोनी, हैरिस नथानियाल, राकेश श्रीवास, चमन अग्रवाल, राजकुमार यादव, कुलदीप बहादुर, राजू ट्रांसलेट रिंकू पीटर चमन अग्रवाल, शशि रमन स्वामी, सुधीर अवधिया, कुलदीप सिंह, फिलिप एंथोनी, सुनील रिचर्डसन, राजेश सिंह, ए एम बहादुर, विक्टोरिया दास, विनीता फ्रांसिस, मेरी एंड्रू , स्वर्ण सिंह, समक्ष ठाकुर द्वारा बधाई दी गई l



