मयंक वेयरहाउस को किया ब्लैकलिस्टेड, लाइसेंस निरस्त

जबलपुर दर्पण । अपर कलेक्टर मिशा सिंह के मुताबिक उपार्जन वर्ष 2023-24 के अंतर्गत किसानों को समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए मयंक वेयरहाउस में गोदाम स्तरीय खरीदी केंद्र बनाया गया था। इस खरीदी केंद्र पर उपार्जन में अनियमितता और गड़बड़ी बरते जाने की शिकायत मिली थी। जिसके बाद जांच दल बनाकर वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया था।
वेयरहाउस में अनियमितता के मामले में कलेक्टर को शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद कलेक्टर ने वेयरहाउस की गड़बड़ियों के मामले में जांच दल गठित किया था। जांच में पाया गया कि हाउस के संचालक और कंप्यूटर ऑपरेटर की मिलीभगत से फर्जी गेहूं खरीदी दर्शाई गई थी और बोरियों में किसान के नाम का टैग भी नहीं था।जिसको लेकर 2 दिन पहले वेयर हाउस के संचालक और कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। वहीं अब वेयरहाउस को ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया है। साथ ही वेयरहाउस का लाइसेंस निरस्त करने भोपाल भी पत्र भेजा गया है।



