जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
कालेजों की प्रवेश प्रक्रिया में इस साल तकनीकी बदलाव हुआ

जबलपुर दर्पण । कालेजों की प्रवेश प्रक्रिया में इस साल तकनीकी बदलाव हुआ है। अब सीट आवंटन के साथ शुल्क जमा करना होगा। विद्यार्थी अब सीट को रोककर नहीं रख पाएंगे। यदि शुल्क निर्धारित अवधि में नहीं जमा किया गया तो सीट अन्य विद्यार्थी को आवंटित होगी। शुल्क भुगतान की व्यवस्था आनलाइन की गई है। शुल्क अदा न किए जाने पर ऐसे में छात्रा को अगले चरण तक इंतजार करना होगा। यह निर्णय उच्च शिक्षा विभाग ने लिया है। ज्ञात हो कि अकसर छात्र सीट और सीट आवंटन होने के बाद मनपंसद विषय अथवा कालेज चुनने को लेकर आवंटित सीट भी रोके रखते हैं, जिससे वह सीट खाली रह जाती है और दूसरे छात्रों को भी मौका नहीं मिल पाता है।



