चौरसिया समाज जबलपुर के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों द्वारा दिव्य देव दर्शन पूजन संपन्न
जबलपुर दर्पण । चौरसिया समाज जबलपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रमोद चौरसिया फूटाताल, सचिव ऋषि चौरसिया गढ़ा एवं कोषाध्यक्ष संदीप चौरसिया दीक्षितपुरा के नेतृत्व में समाज के वरिष्ठ प्रकाश चौरसिया, अखिल चौरसिया, गोपाल नारायण चौरसिया, अनिकेत चौरसिया के द्वारा चौरसिया घाट गौरीघाट में मां नर्मदा का दिव्य दर्शन पूजन किया गया उसके बाद श्री अनगढ़ महावीर मंदिर गोरखपुर, श्री नरसिंह मंदिर शास्त्री ब्रिज गोरखपुर एवं श्री गौरीशंकर मंदिर पान दरीबा में विधि विधान से पूजन अर्चन प्रसाद वितरण कर ईश्वर से आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में पान मंडी गुरंदी में पहुंचकर समस्त समाज जनों के साथ पवनसुत हनुमान जी का पूजन अर्चन कर प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर जबलपुर पान व्यापारी संघ के अध्यक्ष कमल चौरसिया, कृष्ण कुमार मुन्ना, राजू आरसी, रामनारायण, शरद दुलीचंद, मुकेश पुरुषोत्तम, अनिल पटेल, राजभानु, बबलू , दीपक, गोपाल, राजू फूटाताल, नितिन गोरखपुर, विमल, राजेश चौरसिया , रामकृष्ण, केसरी प्रसाद आदि की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ । इस अवसर पर जबलपुर पान व्यापारी संघ के अध्यक्ष कमल चौरसिया ने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी तथा समाज में एकता एवं सामंजस्य बनाते हुए सामाजिक समरसता का वातावरण बनाने हेतु अपेक्षा की।
राजू आरसी के द्वारा भी विनम्रता पूर्वक कार्य करने की सलाह दी।नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रमोद चौरसिया के द्वारा सभी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए समाज जनों से कार्यकारिणी गठन हेतु सहयोग की अपेक्षा की ।
प्रकाश चौरसिया तथा अखिल चौरसिया द्वारा भी समाज जनों को सामाजिक गतिविधियों में उत्साह के साथ भाग लेने तथा समाज को गतिशील बनाने हेतु सबसे सहयोग की अपेक्षा की। अंत में ऋषि चौरसिया सचिव द्वारा सभी समाज जनों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।