जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
घर गृहस्थी और लाखों की संपत्ति से मोह भंग सब छोड़ सन्यासी बन गए डॉक्टर साहब
जबलपुर दर्पण । घर-गृहस्थी और लाखों रुपए की जमीन जायदाद सब से मोह त्याग दिया. वो अब धर्म की सेवा करेंगे. समाज के लिए जीयेंगे. फिलहाल वो मरीजों को देख रहे हैं लेकिन फीस नहीं ले रहे. नरेन्द्र सोनी उर्फ राजर्षि सोनी सनातन संस्कृति के अनुरूप जीवन जीना चाहते हैं. उन्होंने बताया जिस प्रकार सनातन संस्कृति में मनुष्य जीवन के निर्वहन और फिर मोक्ष की प्राप्ति के लिए चार आश्रमों का वर्णन किया है. उसी के तहत अब वे गृहस्थ जीवन से बाद वानप्रस्थ आश्रम में जीवन व्यतीत करेंगे और ईश्वर की भक्ति करेंगे.