राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका जासमीन बानो अपने जन्म दिवस के उपलक्ष में किया वृक्षारोपण

जबलपुर दर्पण । शासकीय महाकौशल कला एवं वाणिज्य स्वशासी महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका जासमीन बानो का जन्म दिवस था जासमीन बानो के जन्म दिवस के उपलक्ष में महाकौशल महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.शिवचंद वल्के एवं छात्रा इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रियंका साहू आपके मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना के दल नायक निक्की विश्वकर्मा एवं उप दल नायक करन ठाकुर एवं दल नायिका प्रांजल गोल्हानी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयंसेवक और स्वयं सेविकाओं के साथ मिलकर स्वयंसेविका जासमीन बानो ने जन्मदिवस के उपलक्ष में महाविद्यालय के खेल मैदान में वृक्षारोपण किया और अपने जीवन में यूं ही हमेशा की तरह अपने जीवन को हरा भरा बनाए रखने के लिए मार्गदर्शन भी प्राप्त कियाऔर बताया कि हमारे जीवन में पेड़ पौधों की कितनी अहमियत हैजासमीन बानो को महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के परिवार की तरफ से जन्मदिवस की बहुत सारी बधाइयां और आशीर्वाद प्राप्त हुआ



