शासकीय विज्ञान महाविद्यालय में जिला स्तरीय कॅरियर मेले का आयोजन 12 विद्यार्थियों को ऑफर लेटर दिया

जबलपुर दर्पण । शासकीय विज्ञान महाविद्यालय में एक दिवसीय कॅरियर अवसर मेले का उद्घाटन केंट विधायक श्री अशोक ईश्वर दास रोहाणी जी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर जनभागीदारी अध्यक्ष श्री माइकल प्रदीप कपूर एवं जनभागीदारी सदस्य श्री अंकित फांसिस, श्री कमलेश यादव, श्री राजा नागदेव, श्री महेश केमतानी, श्री राकेश पेशवानी, श्री कमलेश दाहिया, री सुधीर शर्मा, श्रीमती अंजना अवस्थी, श्रीमतीकिरण तोमर के साथ जबलपुर नगर निगम अध्यक्ष श्री रिंकु विज एवं श्री श्याम कनौजिया, श्री कृष्ण दास चौधरी, श्री सुंदर अग्रवाल, श्री आशीष राव, श्री आशीष दास चौधरी, श्री अर्पित गुप्ता, श्री संजय वर्मा उपस्थित रहे, इनके साथ-साथ शासकीय प्रतिनिधि महाप्रबंधक श्री विनीत रजक, उद्योग केन्द्र श्री अग्रांशु द्विवेदी, डॉ. पवन तिवारी, डॉ. अरूण शुक्ला, डॉ. राजलक्ष्मी त्रिपाठी मंच पर उपस्थित रहे। मेले के मुख्य अतिथि श्री अशोक रोहाणी द्वारा 12 विद्यार्थियों को ऑफर लेटर (नियुक्ति पत्र) मंच से प्रदान किये गये। प्राचार्य डॉ. तनूजा चौधरी ने सभी अतिथियों की अगवानी की महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों डॉ. पुष्पराज सिंह चौधरी, डॉ. सुनीता शर्मा, डॉ. शिखा सक्सेना, डॉ. रवि कटारे, डॉ. सुरेन्द्र पाण्डे, डॉ. आर. के. श्रीवास्तव आदि ने अतिथियों का भावभीना स्वागत किया एवं स्मृति चिन्ह भेंट किये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा चयनित विद्यार्थियों को ऑफर लेटर (कंपनी से प्राप्त) दिये गये। स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन एवं स्थान प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. जया बाजपेयी ने प्रस्तावना एवं स्वागत भाषण दिया। मुख्य अतिथि ने रोजगार हेतु किये जा रहे प्रदेश सरकार और केन्द्र सरकार के प्रयासों की जानकारी दी। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं माननीय प्रधानमंत्री जी के रोजगार प्रदान करने की दिशा में किये जा रहे योगदान का उल्लेख किया और रॉझी क्षेत्र में भी ऐसा रोजगार मेला लगाने की घोषणा की। प्रख्यात मोटिवेशनल स्पीकर श्री संजय चौबे जी ने विस्तार से व्यक्तित्व निर्माण, उद्यमिता, स्वरोजगार, स्टार्टअप, शासकीय योजनाओं एवं फंडिंग एजेन्सी के बारे में जानकारी दी
एवं उपस्थित विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। इस अवसर पर डॉ. राजश्री कपूर
द्वारा संपादित पुस्तक डॉ. अपर्णा अवस्थी द्वारा मिलेट्स पर संपादित पुस्तिका पौष्टिक धान्य : स्वस्थ जीवन की अमूल्य पूँजी का विमोचन हुआ। प्रो. आर. पी. एस. चंदेल, डॉ. राजश्री कपूर एवं डॉ. मनीषा सक्सेना की समिति ने मंच संचालन किया। अंत में प्रो. आर. पी. एस. चंदेल ने आभार प्रदर्शन किया। मेले के द्वितीय चरण तक 30 कंपनियों द्वारा प्रविष्टियों की जाकर प्लेसमेंट के विभिन्न चरण संपन्न किये जा रहे थे। 130 महिला विद्यार्थियों एवं 150 पुरूष
विद्यार्थियों द्वारा पंजीयन कराया जा चुका था। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. प्रतीक्षा गौर, डॉ. सुमन प्रभाकर, डॉ. वीरेंन्द्र साकेत, डॉ. सविता वर्मा का विशेष सहयोग रहा । कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापकों की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं।



