शासकीय जगन्नाथ उत्कृष्ट विद्यालय मंडला में संपन्न हुआ शिक्षक राजेश क्षत्री का सेवानिवृत्ति समारोह
मंडला दर्पण। राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक राजेश क्षत्री का सेवानिवृत्ति समारोह शासकीय जगन्नाथ उत्कृष्ट विद्यालय मंडला में संपन्न हुआ । इस अवसर पर संस्था के समस्त शिक्षकों ने राजेश क्षत्री के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उनके साथ गुजारे लम्हों को याद किया। संस्था प्राचार्य श्रीमती आभा चौरसिया ने कहा कि राजेश क्षत्री के साथ सभी के आत्मीय संबंध थे और उन्होंने 33 वर्षों की सेवा उत्कृष्ट विद्यालय मंडला में पूर्ण की एवं 37 वर्षों की शासकीय सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो रहे हैं। संस्था के शिक्षकों ने पर्यावरण, जैव विविधता, इको क्लब, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं भारतीय जूनियर रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यों में राजेश क्षत्री के योगदान को याद करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं संस्था के शिक्षा एवं अधोसंरचना विकास में उनके योगदान को सदैव याद कर किया जाता रहेगा। राजेश क्षत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम अपना शत-प्रतिशत संस्था हित में समर्पित करें एवं अपने घर की तरह संस्था के विकास में सदैव योगदान देते रहें। कार्यक्रम का संचालन करते हुए अखिलेश उपाध्याय ने विदाई गीत एवं विपिन लखेरा ने स्वरचित कविता की प्रस्तुति दी। विद्यार्थियों की अनुपस्थिति में हुए इस आयोजन को पुनः संस्था में विद्यार्थियों के मध्य आयोजित करने के लिए संस्था प्रमुख ने कहा। पर्यावरण के क्षेत्र में जिला स्तरीय राष्ट्रीय हरित कोर योजना के दायित्व का राजेश क्षत्री ने सफल निर्वहन किया और पर्यावरणविद के रूप में उन्हें हमेशा याद किया जाता रहेगा। इस अवसर पर योगेश श्रीवास्तव, आरके हरदहा, शैलेश जयसवाल, सीएस श्याम, शिवम मिश्रा, शेषमणि गौतम, आशीष बाजपेई, कन्हैया बरमैया, विपिन लखेरा, संजय धनगर, मुक्ता शर्मा अपराजिता पाठक, मैडम कुशराम, अमित कछवाहा, देवेंद्र कछवाहा, मुकेश चौरसिया, बीके चौरसिया, अरुण दुबे, शरद गुमास्ता इतेश मिश्रा सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।