साँसद ने जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों एवँ कार्यकर्ताओं के साथ उजारपुरवा बाबड़ी के कीचड़ और गंदगी में उतरकर सफाई कर किया श्रमदान
जबलपुर दर्पण । जबलपुर शहर की प्राचीनतम और विशाल बाबड़ी में से एक उजार पुरवा की बाबड़ी की सफाई हेतु साँसद श्री राकेश सिंह ने जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों एवँ कार्यकर्ताओं के साथ लगातार 6 घण्टे श्रमदान कर सफाई की।
साँसद श्री सिंह ने इस अवसर पर कहा हमारा जबलपुर जल के मामले में हमेशा से समृद्ध रहा है इसकी वजह माँ नर्मदा की कृपा और वीरांगना रानी दुर्गावती के शासन काल में दूरगामी सोच के साथ जल संरचनाओं का निर्माण रही है।
उन्होंने कहा जबलपुर शहर 56 तालाबो के साथ ही बाबड़ीयो के लिये जाना जाता था। उस समय बनी जल संरचनाओं जिनमे तालाब, बाबड़ी, कुंओ के निर्माण से जल की समुर्द्धि हमे विरासत में मिली किन्तु समय के साथ इन जल के इन स्त्रोत अव्यवस्था का शिकार हो गए और धीरे धीरे जीर्ण शीर्ण अवस्था मे आ गए उनमें से कुछ तालाब आज सुरक्षित बचे है जिनका जीर्णोद्धार कराया जा रहा है जिनमे संग्राम सागर तालाब, इमरती तालाब प्रमुख है जिनके पुनरुद्धार का कार्य किया गया है इसी के साथ जबलपुर में प्राचीन और विशाल बाबड़ी भी मौजूद है जो गोंड़काल में जल का प्रमुख स्रोत हुआ करती थी किन्तु आज अतिक्रमण और रखरखाव के अभाव में जीर्ण शीर्ण हो गई है इसीलिए तय किया कि बाबड़ी का विकास पुनरुद्धार और सौंदर्यीकरण का कार्य होना आवश्यक है और तय किया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले गतिमान भारत के कार्यक्रमों की शुरुआत बाबड़ी में श्रमदान करते हुए सफाई अभियान के साथ कि जाए और उजार पुरवा की विशाल बाबड़ी में आज कार्यकर्ताओं के साथ सफाई कार्य किया।
साँसद श्री सिंह ने कहा जल रक्षा अभियान के तहत शहर की दो बाबड़ी जिनमे उजार पुरवा एवँ गढ़ा क्षेत्र की बाबड़ी के पुनरुद्धार का कार्य किया जाएगा जिनमे श्रमदान के बाद इसके सौंदर्यीकरण का कार्य साँसद निधि, स्मार्ट सिटी एवँ राज्य सरकार के सहयोग से किया जाएगा।
पुनरुद्धार के बाद जल मंदिर होगा बाबड़ी का नाम – साँसद श्री सिंह ने बताया प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सभी से जल की रक्षा करने और उसके संरक्षण हेतु कार्य करने का आह्वान किया है और उनके आह्वान पर उजारपुरवा की यह बाबड़ी आने वाले समय मे जल मंदिर के रूप में जानी जाएगी और क्षेत्र में जल की उपलब्धता के साथ ही जलसंरक्षण के लिए प्रेरणा का कार्य करेगी।
साँसद ने कीचड़ में उतरकर की गंदगी साफ – श्रमदान करते हुए साँसद श्री सिंह ने बाबड़ी के कीचड़ में उतरकर गंदगी साफ की इस दौरान उनके पूरे कपड़े कीचड़ से खराब हुए और उनने इसी अवस्था मे पूरे समय सफाई कार्य किया उनके साथ बड़ी संख्या में माताओं बहिनों ने बाबड़ी में नीचे तक जाकर सफाई की।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, विधायक अशोक रोहाणी, सुशील तिवारी इंदु, नंदनी मरावी, प्रदेश मंत्री आशीष दुबे, कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, पूर्व विधायक शरद जैन, संतोष जैन, जितेंद्र पाटीदार, जीएस ठाकुर, डॉ विनोद मिश्रा, एसके मुद्दीन, राममूर्ति मिश्रा, अरविंद पाठक, नगर निगम अध्यक्ष रिंकुज विज, नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल, रत्नेश सोनकर, रजनीश यादव, राजेश मिश्रा, जय सचदेवा, रोहित जैन, अंजू भार्गव, संतोषी ठाकुर, अश्वनी परांजपे, रेणु कोरी, लालू यादव, रूपा राव, योगेंद्र सिंह, संजय यादव, योगेश बिलोहा, अभिषेक तिवारी, कौशल सूरी, राहुल खत्री, संतोष लालवानी, अतुल जैन दानी, रंजीत ठाकुर, नंदकुमार यादव, मोनिका पुष्पेंद्र सिंह, विद्वेष भापकर, लक्ष्मी जय चक्रवती, अर्चना सिंह, आत्मिका सिंह, श्रीकान्त साहू, रवि शर्मा के साथ बड़ी संख्या में माताओं बहिनों और कार्यकर्ताओं ने श्रमदान किया।
गढ़ा क्षेत्र की बाबड़ी में श्रमदान कल – जल संरक्षण अभियान के तहत जल बचाओ जीवन बचाओ के संकल्प को लेकर साँसद श्री राकेश सिंह जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों एवँ कार्यकर्ताओं के साथ कल शुक्रवार 02 जून को प्रातः 10:30 बजे गढ़ा बाजार स्थित राधाकृष्ण मंदिर के पास राधाकृष्ण बाबड़ी के जीर्णोद्धार हेतु श्रमदान करेंगे।