प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जल संरक्षण के प्रयास हेतु की सराहना
जबलपुर दर्पण । साँसद श्री राकेश सिंह द्वारा जल संरक्षण की दिशा में लगातार कार्य किये जा रहे है और बाबड़ी के पुनरुद्धार कार्य के लिए उनके द्वारा जनभागीदारी से किये गए प्रयासों की सराहना देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ट्वीट के माध्यम से की गई।प्रधानमंत्री जी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से लिखा ” बहुत ही सराहनीय प्रयास ! जल संरक्षण के लिए जबलपुर में जनभागीदारी की यह भावना हर किसी को प्रेरित करने वाली है।
साँसद श्री सिंह ने कहा प्रधानमंत्री जी द्वारा जबलपुर में हो रहे जल संरक्षण के प्रयासों की सराहना करना हम सभी के लिए गौरव की बात है और यह दूसरी बार है जब उन्होंने जल संरक्षण के प्रयास की सराहना की है इसके पूर्व भी संग्राम सागर तालाब के उन्नयन और सौंदर्यीकरण कार्य की ट्वीट के माध्यम से उन्होंने सराहना की थी।उन्होंने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हमेशा से जल संरक्षण के लिए लोगो को प्रेरित करते है और पर्यावरण के प्रति उनका इतना अधिक रुझान है जिसकी हम कल्पना नही कर सकते साथ ही जल के संरक्षण के विषय मे जितनी गहरी जानकारी उनको है उससे हम सभी को सीखना चाहिए।



