अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन की मासिक बैठक संपन्न

टीकमगढ़ जबलपुर दर्पण । अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन की मासिक बैठक का आयोजन नगर जतारा में किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह राय ने की। बैठक में संगठन की नई गतिविधियों, विस्तार और सामाजिक उत्तरदायित्वों पर विस्तृत चर्चा की गई।बैठक में निर्णय लिया गया कि शासन की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने में संगठन सक्रिय भूमिका निभाएगा। अनाथ मिले बच्चों को गोद दिलाने, गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह में सहयोग करने तथा जरूरतमंदों की मदद करने जैसे मानवीय कार्यों को प्राथमिकता देने पर जोर दिया गया।संगठन को मजबूत बनाने के लिए सदस्यता अभियान चलाने का भी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ।इसी दौरान चन्देरा निवासी अनिल रिछारिया को जिला कार्यकारी अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। उनकी नियुक्ति प्रांतीय प्रमुख सचिव रामरतन दीक्षित एवं जिला अध्यक्ष दशरथ प्रसाद विश्वकर्मा की अनुशंसा पर की गई।कार्यक्रम में संगठन के प्रांतीय मीडिया प्रभारी रमेश शर्मा सहित विभिन्न पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।



