अध्यात्म/धर्म दर्पणजबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
बाबा लोकनाथ तिरोधlन दिवस पर आवश्यक बैठक

जबलपुर दर्पण।आज शनिवार बाबा लोकनाथ के तिरोधlन दिवस (मृत्यु दिवस )के उपलक्ष में बाबा लोकनाथ के भक्तों अनुयायियों की एक अति आवश्यक बैठक सिटी कॉफी हाउस, करमचंद चौक, पर प्रातः 11:00 आयोजित की गई है । भक्तों से अनुरोध किया गया कि लोकनाथ बाबा का एक मंदिर प्रतिष्ठा करने का सुझाव। बैठक में बंग समाज से सुजीत बैनर्जी, आलोक नाथ, एस के गोस्वामी, त्रिदीप, पोल्टू, समीर लोध आदि ।



