मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना अधिक से अधिक पात्र विद्यार्थी अपना पंजीयन करें
जबलपुर दर्पण । राज्य षासन द्वारा औपचारिक शिक्षा प्राप्त युवाओं को पंजीकृत औद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में ऑन-द-जॉब ट्रेनिंग की सुविधा देने हेतु ”मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना“ लागू की गई है । डॉ. लीला भलावी, अतिरिक्त संचालक, उच्च षिक्षा विभाग, जबलपुर संभाग, जबलपुर द्वारा ”मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना“ में जबलपुर संभाग एवं जिला जबलपुर के सभी शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय के पात्र विद्यार्थियों का विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण हेतु पंजीयन कराये जाने हेतु पत्राचार किया है। डॉ. भलावी ने बताया कि योजना का क्रियान्वयन पोर्टल के माध्यम से होगा।
प्रो. अरुण शुक्ल, संभागीय नोडल अधिकारी ने बताया कि जबलपुर संभाग के सभी शासकीय/अशासकीय महाविद्यालयों को निर्देश जारी किये गये है कि प्रत्येक महाविद्यालय उक्त योजना की जानकारी कक्षाओं के माध्यम से, सूचना पटल एवं वाटसस्प ग्रूप के माध्यम से अधिक से अधिक विद्यार्थियों तक पहुँचाये जिससे अधिक से अधिक विद्यार्थी योजना से लाभविंत हो। सभी महाविद्यालय ”मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना“ संबंधी बेनर/फ्लेक्स महाविद्यालय में लगाकर अधिक से अधिक विद्यार्थियों तक योजना की जानकारी प्रदान करें।