सभी शिक्षकों को अर्जित अवकाश की पात्रता दी जाए- मांग
जबलपुर दर्पण । जागरूक अधिकारी कर्मचारी संगठन के प्रांताध्यक्ष/जिलाध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी आदेश में आईटी सेल के शिक्षकों को अर्जित अवकाश की पात्रता प्रदान की गई है वही ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान शिक्षकों का या तो प्रशिक्षण प्रारंभ कर दिया जाता है या उन्हें अन्य कार्य सौंप दिया जाता है जिससे उन्हें ग्रीष्मकालीन अवकाश का लाभ प्राप्त नहीं हो पाता है। वरिष्ठ कार्यालय के इस भेदभाव पूर्ण रवैया से शिक्षक अत्यंत खफा है। संघ के रॉबर्ट मार्टिन,राकेश श्रीवास,हेमंत ठाकरे,सुनील झरिया, उमेश सिंह ठाकुर, दिनेश कुमार,विश्वनाथ सिंह,नितिन तिवारी,एनोस विक्टर, फ्लिप एंथोनी,रऊफ खान,चैतन्य कुसरे,अजय मिश्रा,सुधीर अवधिया, संतोष चौरसिया,अफरोज खान,विशाल सिंह,आदेश विश्वकर्मा,विनय रामजे आदि आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल से मांग करते हैं कि भेदभाव पूर्ण रवैया बंद करते हुए सभी शिक्षकों को अवकाश के दिनों में कार्य करने पर उन्हें अर्जित अवकाश की पात्रता दी जाए।