जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
माॅझी समाज 14 जून को मनायेगा धिक्कार दिवस

जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा माॅझी आरक्षण व वंशानुगत रोजगार के साधनों को प्रमुखता दिए जाने की घोषणा और आश्वासन को लेकर की जा रही वादाखिलाफी को लेकर 14 जून 1992 से लेकर अब तक मध्य प्रदेश के माॅझी समाज की मांगों की अनदेखी किए जाने को लेकर जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिहोरा, कुंडम, पनागर, बहोरीबंद, ढीमरखेड़ा, पाटन, शाहपुरा, बरगी नगर, भेड़ाघाट, सहित मध्य प्रदेश के सभी जिलों में 14 जून 2023 को धिक्कार दिवस मनाए जाने के लिए माॅझी आदिवासी महासंघ ने सभी माॅझी समाज बंधुओं को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार, को ज्ञापन सौंपने जाने का आवाहन किया है।



