संभाग की सभी विधानसभाओं में पहुँचेगी जनआशीर्वाद यात्रा

जबलपुर दर्पण। मप्र विधानसभा चुनाव के पूर्व भारतीय जनता पार्टी द्वारा आगामी 2 सितम्बर से प्रदेश में एक साथ पांच स्थानों से जनआशीर्वाद यात्रा प्रारम्भ होगी जिसका केंद्रीय एवँ प्रदेश के नेता करेंगे। जबलपुर संभाग की जनआशीर्वाद यात्रा की प्रारंभिक रूपरेखा बनाने हेतु जबलपुर संभाग की बैठक जनआशीर्वाद यात्रा जबलपुर संभाग के संयोजक नर्मदापुरम साँसद श्री राव उदयप्रताप सिंह की उपस्थिति में भाजपा कार्यालय रानीताल में आयोजित की गई।बैठक को संबोधित करते हुए साँसद श्री राव उदयप्रताप सिंह ने कहा मप्र में 20 साल और देश में 9 साल से हमारी सरकार है हमारी सरकारों ने जनकल्याण के लिए ही कार्य किया है और अब जब हम प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में उतर रहे है तो केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व ने तय किया की जनता का आशीर्वाद लेने पूरे प्रदेश में जनआशीर्वाद यात्रा निकाली जाए और आगामी 2 सितम्बर से प्रदेश के पांच स्थानों से यह यात्रा एक साथ प्रारम्भ होगी जिसका समापन 25 सितंबर को पं दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर भोपाल में होगा।उन्होंने बताया जबलपुर संभाग की यात्रा 2 से 5 सितंबर के बीच प्रारम्भ होगी जिसमे जबलपुर नगर, जबलपुर ग्रामीण, मंडला, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, डिंडोरी के साथ ही सागर और दमोह जिले को भी शामिल किया गया है। इन दस जिलों की सभी 45 विधानसभा में जनआशीर्वाद यात्रा पहुँचे और अधिक से अधिक लोग इससे जुड़े इस हेतु आज की बैठक आयोजित की गई है। बैठक में जनआशीर्वाद यात्रा के संभाग सह संयोजक अभिलाष पांडे ने बताया यात्रा के संदर्भ में संभाग की टोली के प्रत्येक सदस्य को एक जिले का प्रभारी बनाया गया है साथ ही जिले के अध्यक्ष और स्थानीय पदाधिकारी इसके प्रभारी होंगे। प्रदेश की पांच यात्राओं में से जबलपुर में निकलने यात्रा क्र 02 की यात्रा होगी जिसका नेतृत्व केंद्रीय स्तर के नेता करेंगे जिसकी जानकारी शीघ्र ही प्राप्त होगी।बैठक में प्रदेश मंत्री आशीष दुबे, भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, ग्रामीण अध्यक्ष रानू तिवारी, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी प्रशान्त तिवारी गोलू, यात्रा संभाग टोली सदस्य राजेश दाहिया, कमलेश अग्रवाल, राजमणि बघेल, मंडला जिलाध्यक्ष भीष्म सिंह राजपूत, नरसिंहपुर जिलाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा, ज्योति डहेरिया के साथ जिलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।



