विश्व रक्तदान दिवस पर आयोजित हुए विविध कार्यक्रम

जबलपुर दर्पण । विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर थैलेसीमिया जन जागरण समिति व शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से भंवरताल उद्यान व वन्दे मारतम चौक सिविक सेन्टर में रक्तदान शिविर व रक्तदान जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने रक्त का क्या महत्व होता है और रक्तदान करने से क्या-क्या फायदे होते हैं, इस संबंध की महत्वपूर्ण जानकारियां आमजन मानस को पहुंचाई।
वहीं थैलेसीमिया जन जागरण समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि थैलेसीमिया एक ऐसी गंभीर बीमारी है, जिससे पीडि़तों के जीवन का आधार केवल ब्लड ही होता है, इसलिए समाज के हर वर्ग को ऐसे वर्ग के लिए आगे आकर रक्तदान करना चाहिए। वहीं समिति के पदाधिकारियों ने हर तीन माह में रक्तदान कर विभिन्न बीमारियों की वजह से अस्पतालों में जिंदगी व मौत से जूझने वालों का जीवन बचाने के लिए रक्तदान करने की भी अपील की गई। विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर भंवरताल में आयोजित हुए शिविर में 14 यूनिट ब्लड व वन्दे मातरम चौक सिविक सेन्टर में आयोजित शिविर में 11 यूनिट ब्लड जिला अस्पताल के ब्लड बैंक की टीम ने संग्रहित किया।



