पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में आर.सी.सी. नाली का निर्माण कार्य कराया गया प्रारंभ

जबलपुर दर्पण। नगर निगम द्वारा शहर में सामान्य रूप से सभी वार्डो में महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ के निर्देशानुसार विकास के कार्य बड़े पैमाने पर कराये जा रहे हैं। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश शासन के पूर्व वित्त मंत्री एवं पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक तरूण भनोत ने बेहतर प्रयास करते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों को 67 लाख 59 हजार रूपये के विकास कार्य की सौगात आज दी। आज का दिन पश्चिम विधान सभा क्षेत्र के लिए सौगात का दिन है। महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’, पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक तरुण भनोत, नेताप्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल एवं लोकनिर्माण विभाग के प्रभारी मनीष पटैल ने 67 लाख 59 हजार रुपये की लागत से संभाग क्रमांक 1 गढ़ा के अंतर्गत महाराणा प्रताप वार्ड में मेन रोड़ लाल बिल्डिंग के पास से रूद्राक्ष पार्क के पास तक आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन के उपरांत कार्य प्रारंभ कराकर दी। विकास कार्य का भूमिपूजन पश्चिम विधान सभा क्षेत्र के विधायक तरूण भनोत ने सैंकड़ो की संख्या में उपस्थित क्षेत्रीय गणमान्यजनों एवं पार्षद की उपस्थिति में सम्पन्न कराकर कार्य प्रारंभ कराया।
विकास कार्य के संबंध में महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ एवं विधायक श्री भनोत ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में उनके द्वारा 67 लाख 59 हजार रूपये के विकास कार्य का भूमिपूजन कर कार्य प्रारंभ कराया गया हैं। आज का दिन पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों के लिए सौगात का दिन है और आने वाले समय में नागरिकों को आर.सी.सी. नाली की सौगात मिलेगी जिससे जल निकासी आसानी से हो सकेगी। महापौर ने भूमिपूजन के दौरान कहा कि उनके द्वारा सभी विधानसभाओं एवं वार्डो में एक समान रूप से लगातार विकास के कार्य कराये जा रहे है।
महापौर ने बताया कि संभाग क्रमांक 1 गढ़ा के अंतर्गत महाराणा प्रताप वार्ड में मेन रोड़ लाल बिल्डिंग के पास से रूद्राक्ष पार्क के पास तक आर.सी.सी. नाली लागत राशि 67 लाख 59 हजार रूपये से निर्माण किया जायेगा। भूमिपूजन के अवसर पर महापौर श्री अन्नू, विधायक तरूण भनोत, नेताप्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल एवं लोकनिर्माण विभाग के प्रभारी मनीष पटैल ने सम्माननीय नागरिकों को विकास कार्य के लिए शुभकामनाएॅं दी और कहा कि विकास कार्यं को कराने हम सब संकल्पित हैं। इस अवसर पर क्षेत्रीय वार्ड पार्षद जितेन्द्र कटारे, के अलावा बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकगण आदि उपस्थित रहे।



