टीएल बैठक में कलेक्टर ने की समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा

बालाघाट जबलपुर दर्पण । 08 दिसम्बर को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कलेक्टर मृणाल मीना ने विभिन्न विभागों के समय सीमा संबंधी प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर जी एस धुर्वे, डीपी बर्मन, सहायक कलेक्टर आकाश अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रदीप कौरव एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सभी एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी वीडियों कांफ्रेंस के माध्यम से उपस्थित थे। बैठक में सर्वप्रथम समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की समीक्षा की गई। इस दौरान बताया गया कि जिले में चालू सीजन में 03 लाख 50 हजार क्विंटल धान की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा चुकी है। जिले में सर्वाधिक धान खरीदी करने वाले केंद्रो में बिरसा तहसील के अंतर्गत कचनारी का केंद्र भी शामिल है। जबकि बिरसा तहसील में कीटव्याधि एवं अतिवर्षा से क्षति के मामले में राहत राशि के प्रकरण तैयार कर किसानों को राहत राशि का वितरण किया गया है। कलेक्टर श्री मीना ने बिरसा तहसीलदार को सख्त निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र के धान खरीदी केंद्रो की सतत निगरानी करें और सुनिश्चित करे कि जिन किसानों को धान फसल क्षति की राहत राशि प्राप्त हुई है उनसे धान की खरीदी न की जाए। यदि ऐसे किसान धान लेकर खरीदी केंद्र आते है तो इसकी जांच की जाए। बिरसा तहसील में कीट व्याधि एवं अतिवर्षा से फसल क्षति के मामलों में 01.45 करोड़ रुपए की राहत राशि के प्रकरण तैयार किये गए है। बैठक में जल संसाधन विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सातनारी जलाशय का कार्य तेजी से कराए और इसे शीघ्रता से पूर्ण करने का प्रयास करें। वर्षों से अधूरे इस जलाशय का कार्य पूर्ण होने से किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलने लगेगा और यह एक बड़ी उपलब्धि होगी। बैठक में जिला आयुष अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिले में संचालित सभी 56 आयुष्मान आरोग्य केंद्र निर्धारित समय पर खुलना सुनिश्चित करें और इसका ग्रामीणों को लाभ मिलना चाहिए। इन केंद्रो से मरीजों को उपचार के साथ ही दवाओ आदि का वितरण भी होना चाहिए। जो आयुष चिकित्सक समय पर अस्पताल में उपस्थित नही होते है उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए। कंजई के आयुष्मान आरोग्य केंद्र के बंद रहने एवं ग्रामीणों को इसका लाभ नही मिलने की शिकायत पर जिला आयुष अधिकारी डॉ. मिलिंद चौधरी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गए। बैठक में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री को निर्देशित किया गया कि एससीए योजना की राशि से स्वीकृत कार्य शीघ्र प्रारंभ कर इस राशि का मार्च 2026 के पूर्व उपयोग सुनिश्चित करें। मार्च 2026 के बाद इस कार्य के लिए राशि नही मिलेगी और जो राशि होगी वह लेप्स हो जाएगी। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा इस योजना से स्वीकृत 4.84 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली सड़क का कार्य अब तक प्रारंभ नही करने पर नाराजगी जाहिर की गई और चेतावनी दी गई कि समय सीमा में कार्य पूर्ण नही होने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क ईकाई के महाप्रबंधक को निर्देशित किया गया कि नक्सल क्षेत्र की 10 सड़को का कार्य प्राथमिकता के साथ कराऍ और यह कार्य शीघ्रता से पूर्ण करें। बैठक में जिला परिवहन अधिकारी को नियम विरूद्ध संचालित हैदराबाद जाने वाली बसों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए। बैठक में सहायक संचालक मत्स्योद्योग को निर्देशित किया गया कि नगरीय क्षेत्र बालाघाट में मत्स्य पालन के लिए पट्टे पर लिये गए तालाबो की सफाई का कार्य संबंधित मछुआ सहकारी समिति से कराए। यह कार्य नगर पालिका द्वारा नही कराया जाएगा। बैठक में सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि 50 दिन से अधिक की लंबित शिकायतों का तत्परता के साथ निराकरण करें।
कलेक्ट्रेट परिसर में मनाया गया सशस्त्र सेना झंडा दिवस
कलेक्ट्रेट परिसर बालाघाट 08 दिसंबर को देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ नज़र आया, जब डिप्टी कलेक्टर श्री प्रदीप कौरव के नेतृत्व में सशस्त्र सेना झंडा दिवस कार्यक्रम का धूमधाम से आयोजन किया गया। कार्यक्रम की खास बात यह रही की सुबह से ही कलेक्ट्रेट परिसर में एनसीसी कैडेट्स द्वारा सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और आमजन को झंडा दिवस के स्टिकर लगाकर राष्ट्र सेवा के प्रति जागरूकता और सम्मान का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर बताया गया कि हर वर्ष 07 दिसंबर को शहीदों के सम्मान में सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है। झंडा दिवस हमारे देश के प्रत्येक नागरिक को देश की सीमा में तैनात जवानों के प्रति अपनी कृतज्ञता और आभार प्रकट करने का सौभाग्य प्रदान करता है। कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में आयोजित झंडा दिवस के कार्यक्रम में रिटायर सुबेदार रामसिंह बैस, एनसीसी अधिकारी गजानन कटरे उपस्थित थे। इस दौरान कलेक्ट्रेट में मौजूद विभिन्न शाखाओं के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे और कैडेट्स के इस प्रेरणादायक प्रयास की सराहना की। पूरे कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति का माहौल बना रहा। अंत में सभी ने एक स्वर में राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का गरिमामय समापन किया।



