शीतकालीन सत्र में केवलारी विधायक ने किसानों से जुड़े मुद्दों को मजबूती से उठाया

सिवनी जबलपुर दर्पण। विधानसभा के शीतकालीन सत्र में किसानों के लिए भीमगढ़ बाँध से टीएलवीसी एवम आरवीसीनहरों में सिंचाई हेतु (हेड से लेकर टेल छेत्रो तक )पानी के लिए , बिजली के ट्रांसफार्मर, नहरों में सीमेंटीकरण योजना के संबंध में एवं मक्का की फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य (msp-2400 रुपये) में खरीदी के संबंध में मुद्दा उठाया । ईसी दौरान मैंने केवलारी विधानसभा क्षेत्र के किसानों से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण एवं ज्वलन्त मुद्दों को गंभीरता से सदन में उठाया। हमारे क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध न होने, कई ग्राम पंचायतों में बिजली के ट्रांसफार्मरों की क्षमता अपर्याप्त होने, तथा कृषि कार्य के दौरान बार-बार आने वाली बिजली ट्रिपिंग व्यवधान की समस्या के कारण किसानों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इन समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जाने का आग्रह किया। इसके साथ ही, केवलारी क्षेत्र की नहरों में सीमेंटीकरण कार्यों की धीमी गति, कई स्थानों पर नहरों की जर्जर स्थिति तथा पानी के रिसाव जैसी समस्याओं को भी विस्तार से रखा। मैंने सरकार से मांग की कि नहरों के सीमेंटीकरण एवं सुधार कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराया जाए, ताकि क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त और नियमित जल उपलब्ध हो सके। इसी प्रकार, क्षेत्र में बड़े पैमाने पर उपजाई जाने वाली मक्का फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP – 2400 रुपये ) पर खरीदी को लेकर भी गंभीर चिंता व्यक्त की। खरीदी केंद्रों की संख्या बढ़ाने, तौल प्रक्रिया को सुचारू बनाने, किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने तथा खरीदी व्यवस्था में पारदर्शिता लाने की आवश्यकता को मैंने विशेष रूप से रेखांकित किया। मैंने सरकार का इस ओर ध्यान आकर्षित किया कि केवलारी विधानसभा के किसानों का हित सर्वोपरि है, और उन्हें बेहतर सिंचाई सुविधाएँ, पर्याप्त बिजली आपूर्ति, मजबूत कृषि अधोसंरचना तथा एमएसपीपर समयबद्ध खरीदी प्रदान करना अनिवार्य है।



