नवीन शैक्षणिक सत्र जीरो बजट से प्रारंभ

जबलपुर दर्पण। मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संगठन के जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा नवीन शैक्षणिक सत्र 2023-24 दिनांक 20/06/23 से प्रारंभ हो गया किन्तु प्राथमिक/माध्यमिक शालाओं के शाला प्रबंधन समिति के खाते में नवीन शैक्षणिक सत्र हेतु किसी भी तरह से कोई भी राशि जारी नहीं की गई। शून्य खाते से स्कूल चले हम की गतिविधियों, योग दिवस, शाला रखरखाव हेतु भिन्न भिन्न खर्चें प्रतिदिन शाला प्रभारी द्वारा अपने-अपने जेबों से खर्च कर, समय-समय पर विभिन्न विभिन्न आदेशों को तामील करता रहेगा,जबकि शासन द्वारा सत्र के अंतिम समय राशियां जारी होती है,वो भी मदद वार जिसका समय-समय पर ऑडिट भी करवाया जाता है किन्तु एक स्कूल जैसी संस्था में कुछ ना कुछ प्रतिदिन ख़र्च तो होते ही रहते हैं और छुटपुट खर्चो के जीएसटी बिल भी नहीं मिलते, जबकि कक्षा 1 से 8 तक शासकीय शालाओं में निशुल्क शिक्षा दी जाती है।
मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संगठन के जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह ठाकुर के अनुसार इन सब बातों का राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल में बैठे वरिष्ठ अधिकारियों को चिन्तन मनन कर सत्र आरंभ से ही नवीन शैक्षणिक सत्र की राशियां जारी करना चाहिए ताकि समस्त शासकीय शालाओं के समस्त कार्य निर्धारित-समय पर पूर्ण हो सकें। सत्र 2022-23 के भी ऐसे अनेक भुगतान जैसे टेबलेट पीसी, निर्माण कार्य, मरम्मत कार्य आदि की शेष राशियां भी आजतक खातों में जारी नहीं की गई।
मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संगठन के दिलीप सिंह ठाकुर, जी आर झारिया, अरविन्द विश्वकर्मा, संजय उपाध्याय, शिवेंद्र परिहार, भास्कर गुप्ता, दुर्गेश खातरकर, ऋषि पाठक, विश्वनाथ सिंह, धर्मेंद्र परिहार, नितिन तिवारी, आकाश भील, माधव पाण्डेय, शैलेश पंड्या, आदेश विश्वकर्मा, रवि विश्वकर्मा, अफ़रोज़ खान, रवि केवट, सुरेंद्र परसते, विष्णु झारिया, महेश मेहरा, भोजराज विश्वकर्मा, कमलेश दुबे, अजब सिंह, सुल्तान सिंह, देवराज सिंह, इमरत सेन, पंकज हल्दकार, बैजनाथ यादव, आशीष यादव, आशीष विश्वकर्मा, गंगाराम साहू, भोगीराम चौकसे, अंजनी उपाध्याय, दिलीप साहू, प्रशांत श्रीवास्तव, बहादुर पटेल, चंद्रभान साहू, पवन सोयाम, रामकिशोर इपाचे, रामदयाल उइके, मनोज कोल, गगन पटेल, आसाराम झारिया, समर सिंह, डेलन सिंह,अर्चना भट्ट, अम्बिका हँतिमारे, पुष्पा रघुवंशी, चंदा सोनी, रेनू बुनकर, कल्पना ठाकुर, सिया पटेल, ब्रजवती आर्मो, पूर्णिमा बेन, योगिता नंदेश्वर, सुमिता इंगले, राजेश्वरी दुबे, गीता कोल, सरोज कोल, शबनम खान, शायदा खान, रौशनी महोबिया इत्यादि ने श्रीमान आयुक्त, राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल से मांग की है,कि नवीन शैक्षणिक सत्र की आवंटित राशियां शीघ्र-अतिशीघ्र जारी की जावे ताकि शासकीय शालाओं के समस्त कार्य समय पर पूर्ण हो सकें।



