टमाटर ने किया लोगों को लाल कीमत पूछते ही लगेगा झटका

दिल्ली | किचन की थाली का जायका बढ़ाने वाला लाल सुर्ख टमाटर अपने रंग की ही तरह आजकल लोगों के चेहरे को भी लाल किए हुए हैं. वजह है, टमाटर की आसमान छूती हुई कीमतें अमूमन, जहां 20 से ₹30 किलो टमाटर मिला करता था. वहीं आज थोक सब्जी मंडी में भी इसका रेट ₹100 प्रति किलो है. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में टमाटर 100 रुपये किलो बिक रहा है. वहीं राष्ट्रीय राजधानि दिल्ली में 80 रुपये प्रति किलो टमाटर बिक रहा है|इसके अलावा मध्य प्रदेश के इंदौर-भोपाल जैसे शहरों में 80 से 100 रुपये बिक रहा है. यूपी और पंजाब में भी टमाटर का रेट 100 रुपये प्रति किलो चल रहा है. ऐसे में लोग बाग अपनी थाली से टमाटर की संख्या कम करते हुए नजर आए. मसलन जो लोग 2 से 3 किलो टमाटर खरीदते थे. उन्होंने कहा कि महज आधा किलो टमाटर लेकर ही वह संतुष्ट हैं. क्योंकि 20 से ₹30 प्रति किलो मिलने वाला टमाटर आज थोक मंडी में भी ₹100 किलो मिल रहा है. जिसकी फुटकर कीमत ₹130 से लेकर ₹140 प्रति किलो है|
यही कारण है कि बरसात के मौसम में अमूमन टमाटर की कीमत में उछाल आ ही जाता है. हालांकि सभी के अपने-अपने तर्क वितर्क हैं लेकिन इस बढ़ती महंगाई में टमाटर ने भी अपने लाल रंग की तरह और लाल रंग महंगाई के रूप में झोंक दिया है|
04




