डिजिटल हिन्दू जबलपुर द्वारा सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स सम्मेलन सम्पन्न

जबलपुर दर्पण। भारत नीति के द्वारा “द डिजिटल हिंदू जबलपुर” कार्यक्रम का आयोजन कल्चरल स्ट्रीट ऑडिटोरियम जबलपुर में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश प्रभारी श्री मुरलीधर राव ने वर्चुली जुड़कर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा यह कॉन्क्लेव बौद्धिक मंथन का एक मार्ग है जहां जबलपुर के बौद्धिक मस्तिष्क एक साथ आए।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा नेता कपिल मिश्रा, साइबर विशेषज्ञ अंशुल सक्सेना एवँ सामजिक कार्यकर्ता काजल हिंदुस्तानी ने संबोधित किया।
श्री कपिल मिश्रा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि
आज देश को समाज को सही दिशा दिखाने के लिए सोशल मीडिया की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है आज देश मे लव जिहाद और आतंकवाद जैसे खतरे इंटरनेट के माध्यम से देश मे फैल रहे है और हम सायबर योद्धा ही एक सच्चे सिपाही की तरह इनका सामना करना है।
श्री अंशुल सक्सेना ने अपने उद्बोधन में सोशल मीडिया में सावधानिया रखने की हिदायत दी ।
श्रीमती काजल हिंदुस्तानी ने कहा आज देश मे हो रहे हिदू विरोधी सडयंत्र को समझने की आवश्यकता पर जोर दिया जो भारत को खंडित करने के लिए एक जुट हो रहे है।
भाजपा जिला अध्यक्ष श्री प्रभात साहू ने कहा ऐसे कार्यक्रमो के साथ समाज के बीच जाने की आवश्यकता है और सोशल मीडिया से अपनी बात पहुँचना चाहिए।
कार्यक्रम में नगर निगम अध्यक्ष रिंकू जी के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश मंत्री आशीष दुबे कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल, सोशल मीडिया विभाग के संभाग प्रभारी सुयश त्यागी, पवन दुबे, योगेंद्र सिंह , अमन शर्मा समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।



