तमाम राज्यों में बरसेंगे बादल विदर्भ व मध्य प्रदेश में भयंकर बारिश का अलर्ट

वहीं मौसम विभाग ने बताया कि, उत्तरी छत्तीसगढ़ और उसके आसपास के इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। इसके अगले दो दिनों के दौरान पश्चिम, उत्तर-पश्चिम की ओर उत्तरी मध्य प्रदेश की ओर बढ़ने का पूर्वानुमान है।
एक पूर्व-पश्चिम हवाओं का ट्रफ उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के निचले स्तरों से बंगाल की पूर्वोत्तर खाड़ी तक चल रही है।
वहीं आज हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, गुजरात, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, केरल और माहे के अलग-अलग हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है।
आज, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर के अलग-अलग हिस्सों, मिजोरम और त्रिपुरा में बादलों के जमकर बरसने के आसार हैं।
वहीं आज, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल में गंगा के तटीय इलाकों, पश्चिम राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, सौराष्ट्र और कच्छ और तटीय कर्नाटक में भी मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है।
कहां चलेंगी तेज हवाएं, कहां पड़ेगी गरज के साथ बौछारें तथा कहां गिरेगी बिजली?
मौसम विभाग के मुताबिक आज, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के अलग-अलग हिस्सों में तथा गरज के साथ बारिश होने की आशंका जताई है।