वी शईन फाऊंडेशन ने आभार एवं शपथ ग्रहण का किया आयोजन

जबलपुर दर्पण । अध्यक्ष वैशाली धारिया के संरक्षण में कार्यक्रम का आयोजन कला वीथिका मे किया इस कार्यक्रम कि मुख्य अतिथि” निलांगी कालंतरे अंतर्राष्ट्रीय कथक नृत्यांगना रहीं एवं विशेष अतिथि के रूप में समाथा ड्रोम रसटन रही जो कि राइस एंड शाईन इंग्लिश स्कूल की फाऊंडर है कार्यक्रम का संचालन आस्था दीक्षित ने किया । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन तत्पश्चात राष्ट्रगान से हुई अध्यक्षा वैशाली धारिया ने पिछले साल में किये गये कार्यो को बताते हुए अपना संबोधन दिया और पिछले साल के उत्कृष्ट कार्य अवार्ड के लिए तीन सदस्यों को चुना गया उन्हें उत्कृष्टता प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो से नवाजा गया जिनके नाम इस प्रकार है आस्था दीक्षित ( उपाध्यक्ष), विभा तिवारी (उपसचिव), नमिता शर्मा (प्रोग्राम इंचार्ज) एवं सभी बोर्ड ऑफ मेंम्बर को प्रशंसा प्रमाण-पत्र एवं मोमेंटो दिया और सामान्य सदस्यों को प्रमाण-पत्र दिये अगले क्रम में 18 अप्रैल को आयोजित विश्व पर्यटन दिवस 2023 पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने वाले सदस्यों को प्रमाण-पत्र दिये गये. अध्यक्ष वैशाली धारिया ने पिछले साल के लिए सभी सदस्यों का आभार प्रकट कर बधाईयाँ दी और उन्हें इस प्रकार कार्य करने के लिये प्रेरित किया उसी के साथ अतिथियों ने भी फाऊंडेशन के कार्य की सराहना की एवं अपनें आशीर्वचन दिये। अध्यक्ष वैशाली धारिया ने नयी कार्यकारिणी की घोषणा की जो इस प्रकार रही ।
अध्यक्ष- वैशाली जे. धारिया, उपाध्यक्ष- आस्था दीक्षित, एड जलनाधर धारिया, वंदना गायकवाड, सचिव – आकांक्षा सोनकर
उपसचिव- शानू प्रधान, विभा तिवारी, चेतना मुवेल, कोषाध्यक्ष- नमिता शर्मा, उप कोषाध्यक्ष –
श्रीमती गीता सावरीक, कार्यक्रम प्रभारी- कल्पना वासनिक, मीडिया प्रभारी -श्रेया प्रधान, ईशा सिद्धकी, भारती अशोक।
निदेशक – मीनाक्षी गोयल, लीलावती पोखरेल प्रीति पाटिल, रेखा ओझा ,डॉ स्मिता सावरीक, पटेल, राखी चाचोंदिया, रखी जैसवाल, डॉ इंदु मेहता, प्रतिमा खरे, हेल्थ निर्देशक – सौरभ चौबे, रुचि गुप्ता, सलाहकार – लोकेश चौबे, साधना गोन्टिया
डिजिटल क्रिएटर – महेश कुमार, इंजी. नीरज वासनिक, सदस्य – मीना खापर्डे, उषा तोमर, सुशीला बामने, कृपा खरे, संगीता बड़ेरिया, नीलिमा मेश्राम, शिवांगी पचौरी, अनिता सुमन, मनजीत लांबा नमिता शर्मा ( कोषाध्यक्ष) ने शपथ दिलाई एवं कल्पना वासनिक द्वारा आभार दिया । कार्यक्रम मे आकांक्षा सोनकर, शानू प्रधान, विभा तिवारी नमिता शर्मा, भारती अशोक, उषा तोमर, चेतना मुवेल, आस्था दीक्षित, डॉ.रुचि जायसवाल, रेखा ओझा, मीना जी , कल्पना जी, डॉ स्नेहा टी. मेटवानी, सुधा कुरील आदि शामिल रहे ।



