झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ द्वारा पूर्व विधानसभा में किया घर घर जनसंपर्क

जबलपुर दर्पण। चलो बस्ती की ओर महा अभियान के अंतर्गत पूर्व विधानसभा सिद्ध बाबा वार्ड बस्ती में केंद्र राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर घर-घर किया जनसंपर्क। जिसमें भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक अरुण बंशकार ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉक्टर अखिलेश खंडेलवाल जी प्रदेश सह सयोजक जबलपुर संभाग प्रभारी दीपक नहर जी के नेतृत्व पर चलो बस्ती की ओर अभियान के अंतर्गत पूर्व विधानसभा सिद्ध बाबा वार्ड बस्ती में समस्त हितग्राहियों से मुलाकात कर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की और प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी की गरीब कल्याण की सभी योजनाओं का प्रचार प्रसार कर सेवा सुशासन के पत्रक समस्त बस्ती वासियों में वितरित किये एवं हितग्राहियों से मुलाकात कर उनका सम्मान किया गया। जनसंपर्क के दौरान हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी का हृदय से आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी आदेश पटेल, मुखर्जी मंडल अध्यक्ष योगेश लोखंडे,वार्ड संयोजक सर्वेश त्रिपाठी वार्ड संयोजक,भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला सह संयोजक अरुण वंशकार, जुगनू ,बांधकर,मुकेश वंशकार मनीष वंशकार,हेमराज वंशकार, वीरू वंशकार नितेश कोष्टा,ललित वंशकार, अभिषेक वंशकार, करण वंशकार,विकाश चौधरी, विक्रम वंशकार तान्या वंशकार, रोहिता वंशकार मौजूद रहे।



