भगवान जगन्नाथ की वापसी रथयात्रावात्री साहू समाज द्वारा निकाली

जबलपुर दर्पण। वात्री साहू समाज द्वारा संचालित श्री जगदीश स्वामी कर्मा माई शंकर भगवान मंदिर ट्रस्ट के तत्वाधान में भगवान श्री जगदीश स्वामी जी की वापसी रथयात्रा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बड़ी खेरमाई मंदिर से निकाली गई।
ट्रस्ट के कोठिया श्रीकान्त साहू ने बताया भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी जी अपने भाई बलभद्र एवँ बहिन सुभद्रा के साथ जगत को दर्शन देने मंदिर से निकलकर अपनी मौसी के घर 13 दिन विश्राम करते है उसके बाद वापसी रथयात्रा के साथ अपने मंदिर में पुनः विराजित होते है।
साहू समाज द्वारा निकाली गई वापसी रथयात्रा बड़ी खेरमाई से प्रारंभ होकर हनुमानताल, घोड़ा नक्कास, मिलोनिगंज, कोतवाली, सराफा, कमानिया गेट, बड़ा फुहारा घमंडी चौक, चरहाई होते हुए साहू धर्मशाला गढ़ाफाटक में स्थित अस्थायी मंदिर में समाप्त हुई, जहां पूजन अर्चन के बाद प्रसाद वितरित किया गया।
वापसी रथयात्रा में जगन्नाथ जी के महाप्रसाद मीठे भात का वितरण किया गया। रथयात्रा में भक्त जय जगदीश -जय जगदीश के उद्घोष के साथ रथ खींच रहे थे और ढोल, धमाल की थाप पर युवा नृत्य करते हुए भक्ति भाव मे दिखे।
इस अवसर पर साहू समाज जबलपुर के सदस्यों के साथ बड़ी संख्या में माताये बहिने शामिल हुई।



