जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

नगर निगम अतिक्रमण दस्ता पहुंचा शासकीय स्कूल तोड़ने

जबलपुर दर्पण । मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संगठन के जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार संस्कारधानी जबलपुर के डॉ ज़ाकिर हुसैन वार्ड में एक ही स्थान में सटकर तीन अलग-अलग एकीकृत माध्यमिक शालाएं संचालित हो रही है 1.एकीकृत शासकीय उर्दू कन्या माध्यमिक शाला गोहलपुर 2.एकीकृत शासकीय उर्दू बालक माध्यमिक शाला गोहलपुर 3. एकीकृत शासकीय हिन्दी माध्यमिक शाला गोहलपुर, जिनमें लगभग 750 छात्र-छात्राऐं अध्ययनरत हैं। जिसमें नई शिक्षा नीति के तहत खेल मैदान आदि की जगह शाला भवन निर्माण करते वक्त तय जगह से पहले ही कम कर दीं गई है। भविष्य में हाई/हायर सेकंडरी स्कूल भी बन सकता है।यहां -वहां शाला कैंपस के पास अतिक्रमण भी देखा जा सकता है ।
मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संगठन के जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह ठाकुर के अनुसार एकीकृत शासकीय उर्दू कन्या माध्यमिक शाला में संजीवनी स्वास्थ्य केंद्र हेतु शाला परिसर में बिना किसी शाला प्रबंधन समिति की स्वीकृति/ सहमति के चयन कर नगर निगम अतिक्रमण दस्ता तोड़फोड़ करने पंहुच गया। आस-पास के नागरिकों द्वारा विरोध दर्ज करने पर तोड़फोड़ की कार्रवाई दो दिन के लिए रोक दी गई है,किन्तु सोमवार को शाला भवन का कमरा, सीढ़ी, शौचालय तोड़ी जाएगीँ । जिससे छात्राओं को ऊपर के कमरों में पढ़ने हेतु रास्ता बंद हो जायेगा, साथ ही शौचालय भी तोड़ दिया जायेगा।मेडिकल से सम्बंधित संजीवनी स्वास्थ केन्द्र बनाए जाने हेतु स्थान चयन शाला परिसर में ही कर लिया गया है, जिसमें छात्र -छात्राओं की शौचालयों एवं पेयजल आपूर्ति ही समाप्त हो जाएगी। इस कार्य हेतु स्थान चयन करते समय शाला प्रमुख,शाला प्रबंधन समिति,वरिष्ठ स्कूल शिक्षा अधिकारियों से उनके द्वारा या स्कूल शिक्षा विभाग प्रमुख द्वारा स्वीकृति नहीं ली गई। जबकि स्कूलों परिसर में सटाकर स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाने से नन्हें -मुन्ने बच्चों पर भी महामारी के समय इसका दुष्प्रभाव पड़ सकता है,जबकि शासन -प्रशासन चाहे तो स्कूल से तीन सौ मीटर दूर लेमा गार्डन/ गाज़ी बाग में खाली पड़ी कई एकड़ भूमि पर स्वास्थ्य केंद्र अथवा अस्पताल बनाया जा सकता है। जहां सभी की सहमति हो ,वहाँ नन्हें- मुन्ने बच्चों के स्कूल में भी यदि कुछ भविष्य में महामारी आतीं हैं तो उन्हें इससे दूर रखा जा सकता है।
मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संगठन के दिलीप सिंह ठाकुर, भास्कर गुप्ता, जी आर झारिया, विश्वनाथ सिंह, दुर्गेश खातरकर, ऋषि पाठक,धर्मेंद्र परिहार, नितिन तिवारी,आकाश भील, शैलेश पंड्या, माधव पाण्डेय,बैजनाथ यादव, रवि विश्वकर्मा, प्रशांत श्रीवास्तव, विवेक साहू, आशीष विश्वकर्मा, आशीष यादव, आदेश विश्वकर्मा,अजय लोधी, दिलीप साहू, सतीश खरे, संदीप भागवत, बहादुर पटेल, सुधीर गौर, अजब सिंह, सुल्तान सिंह, देवराज सिंह, सुरेंद्र परसते, अफ़रोज़ खान, रवि केवट, महेश मेहरा, भोजराज विश्वकर्मा, पंकज हल्दकार, गंगाराम साहू, भोगीराम चौकसे, देव सिंह भवेदी, मनोज कोल, पवन सोयाम, देवेंद्र राजपूत, चंद्रभान साहू विष्णु झारिया इमरत सेन, विशाल सिंह, राशिद अली, आसाराम झारिया, समर सिंह,डेलन सिंह इत्यादि ने शासन -प्रशासन, आयुक्त नगर निगम जबलपुर से मांग की है,कि इस गंभीर मुद्दे एवं नन्हें- मुन्ने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर विचार विमर्श कर उचित न्याय संगत स्थान पर स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जाये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

situs nagatop

nagatop slot

kingbet188

slot gacor

SUKAWIN88