जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित सभागार जबलपुर में जिला सहकारी संघ में तत्वावधान में आयोजित

जबलपुर दर्पण । जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित सभागार जबलपुर में जिला सहकारी संघ में तत्वावधान में आयोजित भारत सरकार की नई सहकारिता नीति एवं सहकारिता में नवाचार विषयक कार्यशाला में प्रभारी उपायुक्त डा प्रशांत कौरव ने भारत सरकार की सहकारिता के क्षेत्र में हो रही नई पहल की विस्तृत जानकारी दी।उल्लेखनीय है नई सहकारिता नीति के अंतर्गत माडल बायलाज पैक्स का पुनर्गठन कंप्यूटरीकरण पैक्स में नए कर्मचारियों की भर्ती सहित सिंचाई डेयरी मत्स्य के क्षेत्र में प्रमुख सचिव द्वारा निर्देशित संभावनाओं पर प्रकाश डाला गया।अब सहकारी समितियां जन औषधि केंद्र कामन सर्विस सेंटर एल पी जी गैस वितरण पेट्रोल पंप सहित विभिन्न नए क्षेत्रों में व्यापार कर सकती है।
खाद्य सुरक्षा अन्न भंडारण अधिभार में कमी से लेकर एशिया की सबसे बड़ी बनने वाले सहकारिता विश्वविद्यालय की जानकारी दी गई एवम समितियों से अभिरुचि के प्रस्ताव मांगे गए।इस क्रम में नुनसर सहसन लुहारी सूखा भरतपुर तेवर सहजपुर तलाड सुकरी समिति ने जन औषधि एवम गैस एजेंसी हेतु तथा नगना सरोद समिति द्वारा पेट्रोल पंप संचालन में अभिरुचि व्यक्त की गई।उपस्थित सभी समिति प्रतिनिधियों ने जन औषधि केंद्र एवम कामन सर्विस सेंटर के लिए प्राथमिकता के साथ सहमति व्यक्त की।पैक्स समितियों के अलावा गृह निर्माण साख एवम उपभोक्ता भंडार के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।इस अवसर पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की ओर से रमेश सोनी श्री पाठक एवम सहकारिता विस्तार अधिकारी श्री राजेंद्र यादव एवं विकास तिवारी भी उपस्थित थे।इसके पूर्व सात जुलाई को आर्थिक रूप से सुदृढ़ पनागर समिति का भ्रमण स्थल परीक्षण संयुक्त पंजीयक पी के सिद्धार्थ एवम बैंक महा प्रबंधक श्री डी के राय के द्वारा किया गया था मुख्य मार्ग पर स्थित इस समिति द्वारा जन औषधि केंद्र एवम गैस वितरण एजेंसी हेतु सहमति दी गई है।



