अध्यात्म/धर्म दर्पण
शिव चालीसा, महाशिवरात्रि और सोमवार को पाठ विशेष फलदायी
भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए शिव चालीसा का पाठ बहुत ही सहज और सुगम उपाय है। सावन में शिवपुराण का पाठ करना शास्त्रों में उत्तम फलदायी कहा गया है। लेकिन जो लोग शिव पुराण का पाठ सावन में नहीं कर पाते हैं वह शिव चालीसा का पाठ करके भी महापुण्य के भागी बन सकते हैं।
नित्त नेम कर प्रातः ही, पाठ करौं चालीसा।
तुम मेरी मनोकामना, पूर्ण करो जगदीश॥
मगसर छठि हेमन्त ॠतु, संवत चौसठ जान।
अस्तुति चालीसा शिवहि, पूर्ण कीन कल्याण॥