श्री रामकथा आयोजन से बना भक्तिमय माहौल, आसपास गांवों से पहुंच रहे ग्रामीण

डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिला मुख्यालय से लगभग दस किलोमीटर दूर जनपद पंचायत डिंडोरी अंतर्गत ग्राम पंचायत सिमरिया में श्री रामकथा का आयोजन चल रहा है, जहां आसपास गांवों के बड़ी संख्या में ग्रामीण कथा का श्रवण करने पहुंच रहे हैं। धर्म लाभ लेने के लिए पहुंच रहे ग्रामीण कथा श्रवण के दौरान भावविभोर हो जा रहे हैं, आयोजन से गांव में भक्तिमय माहौल बना हुआ है, आयोजन समिति द्वारा हर दिन भंडारे का आयोजन भी कराया जा रहा है। नौ दिवसीय श्री रामकथा का वाचन अयोध्या धाम से पधारे सुश्री सुनैना कृष्ण देवी जी के द्वारा किया जा रहा है, आयोजन में पंचम दिवस के कथा के दौरान श्री राम जी के द्वारा धनुष भंग करने, लक्ष्मण परशुराम संवाद, राम जानकी विवाह सहित अन्य प्रसंगों की व्याख्याएं की गई। मंगलवार को कथा वाचन के दौरान श्रीराम जानकी विवाह की झांकी बजे गाजे के साथ निकाली गई। बताया गया कि कार्यक्रम का आयोजन गोमती बाई ठाकुर पति स्वर्गीय श्री राम किशोर ठाकुर व पुत्र अशोक कुमार ठाकुर के द्वारा करवाया जा रहा है। आयोजन समिति ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में भक्तगणों को पहुंचकर धर्मलाभ लेने की अपील की गई है।



