नगर की अग्रणी संस्था कार्मेल विद्यालय में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह सम्पन्न हुआ

जबलपुर दर्पण । कार्यक्रम का आरंभ पूजन – अर्चन के साथ हुआ तदोपरांत कक्षा 12वीं के छात्र – छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर कक्षा 11वीं के छात्र-छात्राओं ने सामूहिक गान, एकल गान, सामूहिक नृत्य, रैंप वॉक, म्यूजिकल चेयर गेम, बैलून गेम आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में मिस कार्मेल काव्या परिहार, मास्टर कार्मेल कबीर गुप्ता को चुना गया। प्राचार्य फादर केल्विन ने अपने उद्बोधन में सभी 12वीं के छात्र-छात्राओं को उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रदान कीं एवं देश के बेहतर एवं सुयोग्य नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में संस्था प्रबंधक डॉक्टर फादर जॉनसन, प्राचार्य, उपप्राचार्या सिस्टर बीना, एडमिनिस्ट्रेटर फादर पॉल के द्वारा कक्षा 12 वीं के छात्र – छात्राओं को मोमेंटो एवं उपहार प्रदान किए गए। 12 वीं के छात्र कबीर गुप्ता ने कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद भाषण प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने विद्यालय प्रबंधन,संस्था प्रबंधक,प्राचार्य,उपप्राचार्या, सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के प्रति अपना हृदय से आभार व्यक्त किया और विदाई समारोह के इस कार्यक्रम को बहुत ही सुंदर तरह से आयोजित करने के लिए कक्षा ग्यारहवीं के छात्र-छात्राओं धन्यवाद दिया।



