बिना स्थल निरीक्षण किए ही इंजिनियर ने कर दिया लाखों रूपए का भुगतान

डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले के जनपद पंचायत डिंडौरी अंतर्गत ग्राम पंचायत मड़ियारास में जनपद एवं जिला पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों का खुला संरक्षण प्राप्त है, यही कारण होगा कि बिना मूल्यांकन, अधूरे निर्माण कार्य सहित अन्य शासकीय कार्यों के नाम पर जमकर मनमानी कि जा रही है। ताज़ा मामला ग्राम पंचायत मडियारास के बनवासी मोहल्ला प्राथमिक शाला का सामने आया है, जहां पांचवें वित्त से बाउंड्रीवॉल का निर्माण किया जा रहा है। बताया गया कि कालम के बाद गड्ढे खोदे दिए गए, लेकिन प्लंत के लिए बेस नहीं डाली गई, इतना ही नहीं नीचे बोल्डर रख ऊपर से ढलाई भी करा दी गई है। आरोपों के मुताबिक कालम और प्लंत में 8 एमएम एवं 10 एमएम की सरिया प्रयोग कराया गया है, मामले को लेकर इंजीनियर फिरोज खान से बात की गई तो उनके द्वारा साफ तौर पर कहा गया कि कोई कार्य नहीं हो रहा है, मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है। जबकि ग्राम पंचायत के द्वारा बिल लगा कर सामग्री भुगतान के नाम पर लगभग पांच लाख रुपए की राशि भी आहरण कर ली गई है। ग्रामीणों ने जांच करवाकर कारवाई करने की मांग की है।



