सोमनाथ मंदिर दर्शन के लिए 200 तीर्थयात्रियों का जत्था हुआ रवाना

डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले में सोमनाथ मंदिर दर्शन के लिए 200 तीर्थयात्रियों का जत्था बुधवार को रवाना किया गया है। बताया गया कि मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार डिंडौरी जिले में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत जिले के 200 तीर्थयात्रियों को तीर्थ भ्रमण का अवसर प्राप्त हुआ है, जो जिले के लिए एक सौभाग्यशाली उपलब्धि है। शासन द्वारा इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन 16 जनवरी 2026 तक आमंत्रित किए गए थे। योजना के परिपालन में डिंडौरी जिले के सात विकासखंडों एवं दो नगरीय निकाय क्षेत्रों से कुल 250 तीर्थयात्रियों द्वारा आवेदन प्रस्तुत किए गए। प्राप्त आवेदनों में से शासन द्वारा निर्धारित रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के अनुसार पात्र तीर्थयात्रियों का चयन किया गया। चयन प्रक्रिया में 132 पुरुष एवं 68 महिला तीर्थयात्री, कुल 200 यात्रियों का चयन किया गया है। योजना के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर वैद्यनाथ वासनिक को बनाया गया है। नोडल अधिकारी ने बताया कि सभी चयनित तीर्थयात्री अपने साथ आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पहचान पत्र एवं पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य रूप से लेकर आएंगे। सभी यात्रियों को बस के माध्यम से शहडोल रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया गया है।



