पुलिस अधीक्षक जबलपुर तुषार कांत विद्यार्थी ने यातायात में पदस्थ अधिकारियों को किया ब्रीफ

जबलपुर दर्पण । पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर में पुलिस अधीक्षक जबलपुर तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा यातायात के तीनों थानों में पदस्थ अधिकारियों को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री प्रदीप शेन्डे की उपस्थिति में बी्रफ करते हुये कहा कि किसी भी बडे शहर में यातायात व्यवस्था बेहतर एवं सुगम बनाना पुलिस के लिये एक बडी चुनौती होती है। आपने सभी को निर्देशित किया कि यातायात सुगमता से चलता रहे, यह हमारा प्रयास होना चाहिये, आप सभी क्षमतावान है, आपकी जहॉ भी ड्यूटी लगायी जाती है वहॉ इस प्रकार की व्यवस्था करें कि यातायात सुचारू रूप से चलता रहे। दीनदयाल चौक पर शीघ्र ही नगर निगम के सहयोग से ट्राफिक सिग्नल चालू कराया जायेगा।
आपने कहा कि बेहतर कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारी को प्रतिमाह नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया जायेगा। जिस तरह आम नागरिकों से अपेक्षा रहती है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, स्वयं भी यातायात नियमों का पालन करें।
मान्नीय उच्च न्यायालय एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के परिपालन में सड़क दुर्घटनाओं में हेलमेट धारण नही करने से हो रही मृत्यु में कमी लाये जाने हेतु दुपहिया वाहन सवार द्वारा हैल्मेट एवं चार पहिया वाहन चालकों द्वारा सीट बैल्ट न धारण करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये मोटर व्हीकल एक्ट के सभी प्रावधानों का शत प्रतिशत पालन कराये जाने हेतु जबलपुर पुलिस द्वारा दिनॉक 7-7-2023 से 2 माह का सम्पूर्ण जिले में विशेष अभियान चलाया गया है।
विशेष अभियान के तहत स्कूल कॉलेज एवं अन्य संस्थाओं में जागरूकता कार्यक्रम कर संस्कारधानी वासियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें, वहीं दो पहिया वाहन चलाते समय हैल्मेंट धारण न करने वालों एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट न लगाने वालों कथा गलत नंबर प्लेट लगाने वालों के विरूद्ध नियमानुसार चालानी कार्यवाही करें।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) ने संस्कारधानी वासियों से अपील की है कि दो पहिया वाहन चलाते समय व सवार होते समय सिर पर आई.एस.आई. मार्क वाला हेलमेट अवश्य धारण करें तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट अवश्य पहनें।



