प्राथमिक शाला बनवासी टोला में नवीन पदस्थापना के महिनों बाद भी नहीं पहुंच रहीं शिक्षिका
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। आदिवासी बाहुल्य जिला डिंडोरी के समनापुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत कंचनपुर में स्थित प्राथमिक शाला बनवासी टोला में नवीन पदस्थापना के महीनों बाद भी शिक्षिका किरण स्कूल नहीं पहुंच रही। आदिवासी बाहुल्य गांव कंचनपुर के प्राथमिक स्कूल बनवासी टोला में प्रर्याप्त स्टाप न होने से शैक्षणिक कार्य, खेल गतिविधियां सहित अन्य कार्य प्रभावित है। बताया गया कि कक्षा 1 से 5 तक के दर्जनों आदिवासी बच्चें स्कूल में पढ़ रहे हैं, जहां वर्तमान में केवल एक ही शिक्षक मौजूद हैं, जिससे बच्चों के शिक्षा का स्तर कमजोर हो रहा है। जानकारी पूछने पर बताया गया कि नवीन पदस्थापना के महीने बाद भी मेडम केवल चार छः दिन ही स्कूल पहुंचीं है, जिससे शैक्षणिक कार्य सहित अन्य गतिविधियां प्रभावित हों रही हैं। मामले को लेकर शिक्षिका किरण से बात की गई, उनका कहना था कि 06 जुलाई को मेंने मेडिकल लगाकर छुट्टी लिया है, कुछ दिन और अभी स्कूल नहीं आऊंगी। अब सवाल यह उठता है कि अगर जिम्मेदार लोग ही इस तरह के लापरवाही करेंगे तो शिक्षा के स्तर में सुधार कैसे आएगा, बच्चों के प्रारम्भिक शिक्षा से खिलवाड़ का जिम्मेदार कौन है। स्थानीय ग्रामीणों ने जांच कराकर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।