आपसी सामंजस्य ही शिव परिवार का संदेश : स्वामी नरसिंह दास

जबलपुर दर्पण। कैलाश पति आदिदेव महादेव भगवती पराम्बा के साथ नंदी,श्रृंगी, सिंह, नाग, मयूर, मूषक सहित सभी गण अलग-अलग मनोवृत्ति के होने के बाद भी एक साथ पूर्ण हर्षोल्लास के साथ आनंद से रहते हैं। शिव शक्ति की उपासना के साथ वैसे ही हम सभी को परिवार, समाज में सामंजस्य स्थापित कर आनंद से जीवन सफल बनाना चाहिए
उक्त उद्गार नरसिंह पीठाधीश्वर डॉक्टर स्वामी नरसिंह दास जी महाराज ने नरसिंह मंदिर गीता धाम में श्रावण मास महोत्सव के अवसर पर आयोजित पारदेश्वर महादेव शंभो के 108 शिवनामार्चन, रूद्राभिषेक पूजन में कहे ।
श्रावण महोत्सव रूद्राभिषेक पूजन आचार्य रामफल शास्त्री , संदीप शास्त्री, रामजी ,लालमणि मिश्रा, जितेंद्र तिवारी ,संदीप, सुनील ,प्रवीन चतुर्वेदी ,प्रियांशु, हिमांशु, पवन ,विवेक, अमित शास्त्री सहित नरसिंह मंदिर गीता धाम भक्त मंडल के सदस्य और श्रृध्दालु जन उपस्थित रहे ।
आज श्रावण पुरूषोत्तम मास के अवसर पर विशेष अनुष्ठान प्रात काल 9 बजे से नरसिंह मंदिर सायं काल 5 बजे से गीता धाम में आयोजित हैं।