स्वतन्त्रता दिवस की बेला में कलचुरियों का सम्मान

जबलपुर दर्पण। कलचुरी महासभा जबलपुर की कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक अध्यक्ष मनोहर चौकसे की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले सम्मान समारोह की रूपरेखा तय की गई। श्री चौकसे ने बताया कि आगामी 20 अगस्त को जबलपूर कलचूरी महासभा के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण, समाज के मेघावी छात्र, छात्राओं तथा समाज के प्रतिभावान युवाओं एवम व्यक्तियों का सम्मान जिन्होंने अपने क्षेत्र में विशेष कार्य किया। समाज के 75 वर्ष या उससे अधिक वरिष्ठजनो का सम्मान एवं सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारियों का सम्मान किया जावेगा। बैठक में कलचुरी महासभा के महामंत्री बीडी राय, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. राजेश जायसवाल एवं श्री दिनेश शिवहरे, कोषाध्यक्ष जेपी शिवहरे, संरक्षक डॉ वीके गुप्ता, उपाध्यक्ष शैलेंद्र महाजन, देवेंद्र चौकसे, केएस राय, राजेश जयसवाल (पप्पू), संजय शिवहरे, संयुक्त सचिव संदीप चौकसे, संजय चौकसे, राजीव चौकसे, सुरेश चौकसे संजय जायसवाल, मीडिया प्रभारी कौशलेंद्र महाजन एवं समाज के वरिष्ठ सदस्य आरसी राय, रवींद्र चोकसे, राकेश चौकसे, आधारताल इकाई के अध्यक्ष आनंद बिहारी जायसवाल, महामंत्री इंजी सतीश राय, गोविंद राय एवं महिला मंडल की श्रीमती मधु चौकसे, उमाकांत चौकसे, राकेश चौकसे आदि उपस्थित रहे।



