जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु एक कदम हमारे साथ चलें

जबलपुर दर्पण। प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु जारी अपने अभियान के तहत हिंदी दिवस के पूर्व इंडिया गेट से राजघाट दिल्ली तक पदयात्रा आयोजित कर रही है। प्रेरणा इस अभियान में कवि साहित्यकार समाजसेवी पत्रकार शिक्षाविद व आमजन को जोड़ रही है।
प्रेरणा हिंदी प्रचार प्रसार का काम कर रही है और सभी भाषाओं का समान सम्मान करती है।
प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के इस अभियान में पत्रकारों व समाचारपत्र के संपादकों की भूमिका महत्वपूर्ण है..... अंग्रेजों से लोहा लेने में भी समाचार पत्रों की ऐतिहासिक पहल रही..... अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि प्रेरणा को हिंदी प्रचार प्रसार व राष्ट्रभाषा अभियान में अमूल्य सहयोग प्रदान करें।
जय हिन्द वन्देमातरम जय हिंदी



