शासकीय परिसर एवं शासकीय कॉलोनी स्कूल कॉलेजों से हटाया जाए अवैध अतिक्रमण

जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेष जागरूक अधिकारी कर्मचारी संगठन के प्रांताध्यक्ष राॅबर्ट मार्टिन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि नगर निगम अधिकारी कर्मचारी की मदद से और क्षेत्रिय प्रभावशाली लोगों की सहायता से शासकीय कार्यालय, शासकीय आवासीय कॉलोनी, स्कूल, कॉलेज परिसर मे आये दिन कुछ ना कुछ अतिक्रमण होते रहता हैl परंतु इसकी सुध ना तो नगर निगम लेता है ना ही लोक निर्माण विभाग ना कोई अन्य l आम जन इस पर शिकायत करने से भी कतराते है क्योंकि नगर निगम, लोक निर्माण विभाग की मिलीभगत से सब होता है इन अतिक्रमण कारियों पर कोई कार्यवाही नहीं करते, मामले की लीपापोती कर दी जाती हैं l
संघ के जिलाध्यक्ष-राॅबर्ट मार्टिन, जियाउरहीम,हेमन्त ठाकरे, दिनेष गौंड़, राकेष श्रीवास, एनोस विक्टर, गुडविन चाल्र्स, सुधीर अवधिया, मनीष मिश्रा, धनराज पिल्ले, राजकुमार यादव, फिलिप अन्थोनी, सुधीर पावेल, विनोद सिंह, उमेष सिंह ठाकुर, सुनील झारिया, क्रिस्टोफर नरोन्हा, राजेन्द्र सिंह, रामदयाल उईके, अफरोज खान, देवेन्द्र पटेल, रऊफ खान, मनीष झारिया, गोपीषाह, रवि जैन, नेत राम, नीरज मरावी, वीरेन्द्र श्रीवास, विजय झारिया, सुनील स्टीफन, विनय रामजे, प्रदीप पटेल, रामकुमार कतिया, सरीफ अहमद अंसारी, आषीष कोरी, मनीष मिश्रा, संतोष चैरसिया, एस.बी.रजक, सुखराम विष्वकर्मा आदि ने माननीय कलेक्टर महोदय से मांग की है कि शासकीय परिसर, स्कूल, कॉलेज, शासकीय कॉलोनी और उसके आसपास हो रहे अवैध अतिक्रमण को शीघ्र रोके जाने अथवा हटाए जाने हेतु नगर निगम एवं राजस्व विभाग को निर्देशित करने की कृपा करेंl



