सहायक शिक्षकों को वेतनमान एवं योग्यतानुसार दिया जाए उच्च पद प्रभार

जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेष जागरूक अधिकारी कर्मचारी संगठन के प्रांताध्यक्ष राॅबर्ट मार्टिन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि संगठन ने आयुक्त लोक षिक्षण संचालनालय को पत्र लिख कर उच्च श्रेंणी षिक्षकों को व्याख्याता के उच्च पद प्रभार की सूची जारी करने के लिए साधुवाद देते हुए, प्रदेष के सहायक षिक्षकों की उच्च पद प्रभार वाली सूची भी अतिषीघ्र जारी करवाने हेतु पत्राचार किया। क्योंकि देखा जा रहा है कि अभी तक सहायक षिक्षकों की अंतिम वरिष्ठता सूची में जो त्रुटियां है उनका सुधार कार्य भी पूरा नहीं हुआ है। जिसकी वजह से सहायक षिक्षकों की उच्च पद प्रभार वाली सूची जारी होने में विलम्ब हो रहा है। जिससे प्रदेष के सहायक षिक्षकों में रोष व्याप्त है।
संघ ने आगे बताया कि सहायक षिक्षकों को भी उनके वेतनमान एवं योग्यतानुसार उच्च पद प्रभार दिया जाना चाहिए। क्योंकि प्रदेष में ऐसे सैंकड़ो सहायक षिक्षक है जो कि हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत और अन्य विषयों में स्नाकोत्तर हैं। और दूसरी व तीसरी क्रमोन्नति प्राप्त कर चुके हैं एवं उन्हे पहले ही व्याख्याता का वेतन मिल रहा है ऐसे में उनके अनुभव एवं सीनीयरटी को ध्यान में रख कर उच्च श्रेणी षिक्षक एवं व्याख्याता बनाना चाहिए। जिससे जिन सहायक षिक्षकों को अपनी 30से 35 वर्ष की सेवाकाल में एक भी पदोन्नति नहीं मिली उन्हे सम्मानजनक उच्च पद प्रभार मिल सके।
संघ के जिलाध्यक्ष-राॅबर्ट मार्टिन, धनराज पिल्ले, गुडविन चाल्र्स, रऊफ खान, हेमंत ठाकरे, एनोस विक्टर, दिनेष गौंड़, राकेष श्रीवास, गोपीषाह, रामकुमार कतिया, विजय झारिया, भास्कर गुप्ता, सुधीर अवधिया, मनीष मिश्रा, राजकुमार यादव, फिलिप अन्थोनी, सुधीर पावेल, विनोद सिंह, उमेष सिंह ठाकुर, सुनील झारिया, क्रिस्टोफर नरोन्हा, राजेन्द्र सिंह, रामदयाल उईके, अफरोज खान, देवेन्द्र पटेल, रऊफ खान, मनीष झारिया, रवि जैन, नेत राम, नीरज मरावी, वीरेन्द्र श्रीवास, सुनील स्टीफन, विनय रामजे, प्रदीप पटेल, रामकुमार कतिया, सरीफ अहमद अंसारी, आषीष कोरी, मनीष मिश्रा, संतोष चैरसिया, एस.बी.रजक, सुखराम विष्वकर्मा आदि ने आयुक्त लोक षिक्षण संचालनालय भोपाल से मांग की है कि सहायक षिक्षकों की उच्च पद प्रभार दिए जाने की प्रक्रिया अतिषीघ्र पूंर्ण कर सूची जारी की जाए।



