समाज के हजारों लोगों ने शांतिपूर्वक मार्च निकालकर अनुशासन और एकता का दिया परिचय

जबलपुर दर्पण । भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री व गृहमंत्री भारत रत्न लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति स्थापित करने के उद्देश्य से कुर्मी क्षत्रिय समाज द्वारा पैदल पथ यात्रा कर नगर निगम प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर मूर्ति स्थापित करने की मांग की गई है | कुर्मी क्षत्रिय समाज के हजारों लोगों द्वारा शांतिपूर्वक ढंक से, अनुशासन के साथ अपना पैदल मार्च निकाला गया | सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रति देश और समाज में जो सम्मान है, उनके लिए कुर्मी क्षत्रिय समाज ने अपनी एकता का परिचय देते हुए शहर में लौह पुरुष की मूर्ति स्थपित करने की मांग की गई है |
कुर्मी क्षत्रिय समाज के जिलाध्यक्ष इंजी. विवेक चौधरी जी ने बताया कि चार वर्ष पहले 2019 को तत्कालीन महापौर श्रीमति स्वाति गोडबोले ने चुंगी नाका तिराहा, दीन दयाल चौक के पास सरदार पटेल की मूर्ति स्थापित करने के प्रस्ताव को एमआईसी में पारित कर दिया गया था | जिसकी शुरुआत के तौर पर तत्कालीन वॉर्ड पार्षद बेडीलाल पटेल की उपस्तिथि में भूमि पूजन भी हो चुका था | लेकिन विगत चार वर्षों से नगर निगम में ये प्रस्ताव रुका हुआ है, जिससे अभी तक सरदार पटेल की मूर्ति नहीं लग पाई है | वर्तमान महापौर जगत बहादुर सिंह ‘अन्नू’ को भी विगत कई बार समाज के प्रतिनिधियों द्वारा ज्ञापन देकर इस प्रस्ताव को शीघ्र पारित कर मूर्ति स्थापित करने की मांग की गई थीं | परंतु किसी भी प्रकार से कोई उचित आश्वाशन न मिलने के कारण कुर्मी क्षत्रिय समाज द्वारा सरदार के आदर और सम्मान में अपनी एकता का परिचय देते हुए शहीद स्मारक गोल बाजार से पैदल पद यात्रा करके नगर निगम पहुंचा, जहां समाज के प्रतिनिधियों की उपस्तिथि में नगर निगम प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति स्थापित करने की मांग की गई है|
इस अवसर पर शिव पटेल, राजेश पटेल, उपाध्यक्ष मनी राम पटेल, मनोज पटेल, संतोष पटेल ,राजेश पटेल ,विजय पटेल, अजय पिंटू पटेल,दिलीप पटेल , वीरेंद्र पटेल , महासचिव दिनेश पटेल,आशीष पटेल ,राम मिलन पटेल , संतोष पटेल, शैलेंद्र पटेल,प्रदीप मोनू पटेल रंजीत पटेल, आदेश पटेल,इंद्र कुमार पटेल ,शिवनंदन पटेल , केवल पटेल ,जितेंद्र पटेल, रुपेश( पिंटू) पटेल,अश्विनी पटेल, दशरथ पटेल, मुकेश पटेल,नरबद पटेल,अच्छेलाल पटेल, श्याम मनोहर पटेल,राम गोपाल पटेल,मुकेश पटेल, पवन पटेल, रत्नेश पटेल,कपिल पटेल, ज्ञान सनोरिया,अशोक पटेल, दिनेश पटेल, गुलाब कली पटेल ,सुधीर पटेल , लिविश पटेल, अमन पटेल, इंद्रजीत पटेल, चिंटू पटेल आदि बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्तिथ थे |



