कटनी दर्पणमध्य प्रदेश
अखंड सौभाग्य के लिए महिलाओं ने रखा निर्जला व्रत

कटनी/रीठी दर्पण । गुरूवार को तीज पर्व पर अखंड सौभाग्य की कामना के साथ महिलाओं ने निर्जला व्रत रखा। तीज के अवसर पर पूरे रीठी नगर सहित ग्रामीण अंचलों में भी उत्सव का माहौल रहा। भगवान शिव-पार्वती की आराधना का पर्व तीज नगर में भक्तिभाव के साथ मनाया गया। महिलाओं ने इस अवसर पर पूरे दिन जल का एक घूंट तक नही लिया। देरशाम फूलों की लड़ियों से मंडप बनाकर फुलैरा सजाया गया। इसमें शिव-पार्वती की प्रतिमा विराजित कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। बताया गया कि इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने अखंड सौभाग्य की रक्षा के लिए बड़ी श्रद्धा और विश्वास के साथ हरतालिका तीज व्रत रखकर पूजा-अर्चना करती हैं।



