काँग्रेस पार्षद दल की निगमायुक्त से मुलाकात
जबलपुर दर्पण। काँग्रेस पार्षद दल की जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि शहर में व्याप्त समस्याओं को लेकर नगर निगम आयुक्त से मिलकर आम जनता को हो रही परेशानी से अवगत कराया गया। चारो तरफ बिना प्लानिंग के चल रहे कामों से जनता को बेहद मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। खुदी सड़के धूल की धुंध ने आम जनों का जीवन दूभर कर दिया है करोड़ो रूपये की लाइट खरीदी के बाद भी वार्डों में अंधियारा छाया हुआ है। असामाजिक तत्व अंधियारों का लाभ उठाकर असामाजिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे है इतना ही नही टंकियों को पूरा न भरने के कारण पर्याप्त जलापूर्ति न होने से लोगों को बूँद बूँद पानी के भटकना पड़ रहा है यही हाल सफाई व्यवस्था का है सफाई ठेकेदार पर्याप्त मात्रा में सफाई कर्मचारी न लगाकर पूरी सफाई व्यवस्था को चूना लगा रहे है मोटी रकम देकर अधिकारियों से फर्जी हाजिरी लगाकर बिलिंग करा रहे है यही हाल पिछले 3 वर्षों से वार्डों में खस्ताहाल सड़के,पुल, पुलिया, नालियों के जो छोटे छोटे काम मरम्मत के लिए तरस रहे है।सिर्फ स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे कामों का रोना रोकर अपनी जवाबदारी से बच रहे नगर निगम कर्मचारियों की कारगुजारियों को लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेश सोनकर, पार्षद एड तेज कुमार भगत,संजय बघेल, शगुफ्ता उष्मानी गुड्डू नबी, अभिषेक यादव, अमरीश मिश्रा, आदि ने शीघ्र इन समस्याओं के निराकरण की मांग की है।



