कल्टीवेटर लगाकर फर्राटा भरते ट्रेक्टर चालक, करोड़ों की सड़कें हो रही हैं बर्बाद
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले भर के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रैक्टर चालक मनमानी पूर्वक कल्टीवेटर लगाकर लाखों करोड़ों रुपए की लागत से बनी सड़कों को क्षतिग्रस्त कर रहे हैं। इन दिनों देखा जा रहा है कि खेतों से निकालकर ट्रैक्टर चालक सीधे सड़कों पर वाहनों को ले आते हैं, जिससे दुर्घटना होने की आशंका के साथ-साथ सड़कें भी बर्बाद हो रही है। गौरतलब है कि ट्रैक्टर चालक नियमों को ना मानकर बिना मिट्टी साफ-सफाई के ही ट्रैक्टरों को सीधी खेतों से निकालकर सड़कों पर लाते हैं, जिससे सड़कें क्षतिग्रस्त होने के साथ-साथ बर्बाद हो रही है। ताजा मामला जिले के कूंड़ा से समनापुर रोड़ पर सामने आया है, जहां नवनिर्मित सड़क क्षतिग्रस्त होने लगी है। कारण कि सड़कों पर मिट्टी चिकप गई, जैसे-जैसे सड़कों से मिट्टी उखड़ रही है, वैसे- वैसे सड़क भी उखड़ने लगी है। लोगों ने बताया कि बिना मिट्टी हटाए ही ट्रैक्टर चालक सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं, रोड पर फिसलन होने से दुपहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार भी हो रहे हैं। जानकारी व जागरूकता के अभाव में भी ट्रैक्टर चालक शासन के दिशा निर्देशों को ना मानकर मनमानी कर रहे हैं, जबकि इन्हीं सब नियमों को ना मानने पर हजारों रुपए के जुर्माने का भी प्रावधान है। बताया गया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों तक यातायात पुलिस मौके पर मौजूद नहीं हो पाती, जिससे इस तरह के मामले आए दिन सामने आते ही रहते हैं।