डिंडोरी में संभाग स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ समापन
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। आदिवासी बाहुल्य जिले डिंडोरी के जवाहर नवोदय विद्यालय धमनगाँव में संभाग स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। बताया गया कि कार्यक्रम का उद्घाटन पिछले दिनों अनुविभागीय अधिकारी डिंडौरी राम बाबू देवांगन के द्वारा किया गया था। संभाग स्तरीय कुस्ती प्रतियोगिता मे शामिल होने मध्यप्रदेश, छत्तसीगढ, उड़ीसा सहित कुल 59 प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया था, जहां प्रतिभागियों ने अपने-अपने हुनर का प्रदर्शन किया। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप मे माननीय हिदायतुल्ला खान, मुख्य न्यायधीश जिला न्यायालय डिडोरी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय रिजवाना कौशल न्यायाधीश जिला न्यायालय डिण्डोरी मौजूद रहे। पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भूपेन्द्र सिंह मरावी विधायक, शाहपुरा मौजूद रहे, जहां विजेता प्रतिभागियों को बधाइयां एवं शुभकामनाएं देते हुए बच्चों को विशेष रूप से पढ़ाई में ध्यान देने व खेल कूद में चढकर कर हिस्सा लेने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक एन के आर्य एवं ग्यारहवी की छात्रा पूजा नागेश द्वारा किया गया।प्रतियोगिता को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान विद्यालय के खेल शिक्षक जर्नादन बोरकर एवं स्टाफ के सभी सदस्यों द्वारा दिया पाया। प्रतियोगिता का सफल आयोजन प्राचार्य डा.हर्ष प्रताप सिंह और उप-प्राचार्य डा. एस. के राय के कुशल निर्देशन रहा। कार्यक्रम में संचिता बनर्जी, अलका विश्वकर्मा, सुनीता गुप्ता के.एल महोबिया, धर्मेन्द्र सोनकर, सोनल गुप्ता सभाजीत पटेल, पुष्पा पटेल, राहुल कुमार, आयुष्य लह़रिया, हिमांशू दीप, रमेश विश्नोई, आरती रानी मधुबन्त धुर्वे, दीपक त्रिपाठी, एस ठाकुर, आर पी कुशवाहा, नेहरू युवा केन्द्र मनीष त्रिपाठी, उमा मिश्रा सुर्यभान, राकेश मुरारीलाल, बबलू, फग्गुदास सहित अन्य लोग मौजूद रहे।