जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन व्हालीवॉल पुरूष प्रतियोगिता का आयोजन
जबलपुर दर्पण। शोभा सिंह यादव शासकीय महाविद्यालय पाटन, जबलपुर में जिला स्तरीय अंर्तमहाविद्यालयीन व्हालीवॉल पुरूष प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस प्रतियोगिता में जबलपुर जिले के कुल 08 महाविद्यालयों द्वारा सहभागिता की गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुनीता शर्मा के करकमलों द्वारा की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बलराम सिंह यादव, अध्यक्ष, जनभागीदारी समिति रहे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मानवेन्द्र सिंह, एस.डी.ओ.पी. थाना पाटन व महाविद्यालय को दान में दी गई भूमि के दानदाताओं को आमंत्रित किया गया जिनमें शारदा प्रसाद यादव लाल सिंह यादव मनोहर सिंह यादव, अखिलेख यादव एवं पाटन क्षेत्र के गणमान्य नागरिकजन उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम के संयोजक/सचिव डॉ0 विजेन्द्र यादव, क्रीड़ा अधिकारी, सदस्य डॉ0 रमेश शुक्ला, क्रीड़ा अधिकारी, शासकीय विज्ञान महाविद्यालय जबलपुर, अवधेश दुबे, क्रीड़ा अधिकारी, शासकीय कला महाविद्यालय पनागर, जबलपुर, हरीश दुबे, क्रीड़ा अधिकारी, संत अलॉयसियस महाविद्यालय जबलपुर, डॉ. रचना विश्वकर्मा, क्रीड़ा अधिकारी एवं शासकीय एस.एस.ए. पी.जी. महाविद्यालय सिहोरा, जबलपुर रहे।
इस कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की डॉ. बाज़गा अतहर खान के द्वारा किया गया एवं इस अवसर पर समस्त महाविद्यालयीन शैक्षणिक/अशैक्षणिक स्टाफ का योगदान रहा।
उक्त प्रतियोगिता में संत अलॉयसियस महाविद्यालय जबलपुर की टीम ने विजेता का खिताब हासिल किया एवं शारीरिक शिक्षण विभाग, रादुविवि जबलपुर की टीम उपविजेता रही।