10वीं मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय जुजित्सु प्रतियोगिता में जबलपुर के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
जबलपुर दर्पण। 10वीं मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय जुजित्सु प्रतियोगिता में शहर के जुजित्सु खिलाड़ी ने 17 पदक अर्जित कर किया संस्कारधानी को गौरवान्वित, जिला जुजित्सु संघ जबलपुर के अध्यक्ष राजकुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश जु-जित्सु संघ एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मार्गदर्शन में जिला जुजित्सु संघ राजगढ़ द्वारा जु-जित्सु दसवीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता सब जूनियर, जूनियर, एवं सीनियर का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रदेश से लगभग 28 जिलों की टीमों के लगभग 375 बालक ,बालिकाओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया है प्रतियोगिता अलग-अलग आयु वर्ग एवं वजन समूह मे सम्पन्न हुई । प्रतियोगिता में जबलपुर जुजित्सु संघ के सचिव एवं टीम दल कोच जयराज चौधरी के मार्गदर्शन में जिले के 9 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में नवाज़ा एवं फाइटिंग सिस्टम एवेंट में भाग लेकर अपने अपने आयु एवं वजन वर्ग में 2 स्वर्ण, 8 रजत, 7 कांस्य पदक अर्जित करने में सफल रहे । जबलपुर टीम मेनेजर की भूमिका मोहित यादव ने निभाई । वहीं जुजित्सु संघ जबलपुर के अध्यक्ष राजकुमार यादव ने बताया कि जु-जित्सु खेल भारत सरकार खेल मंत्रालय एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग मध्य प्रदेश शासन से मान्यता प्राप्त खेल हैं या खेल एशियाई गेम्स, इंडोर एशियन गेम्स ,एशियन बीच गेम्स ,वर्ल्ड गेम्स, वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स, वर्ल्ड पुलिस गेम्स जैसी अनेक बड़ी प्रतिस्पर्धाओं में सम्मिलित हैं । खिलाड़ी की इस उपलब्धि पर गुड्डू नवीं प्रतिनिधि उप नेताप्रतिपक्ष नगर निगम जबलपुर, अध्यक्ष राजकुमार यादव मोहित यादव, विजय पांडे अभिषेक पटेल ने फूल मालाएं पहनाकर एवं मुखमिष्ठान कर शुभकामनाएं एवं बधाईयां देते हुए उज्वल भविष्य की कामना की ।
पदक विजेता खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है –
स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी – खुशी यादव (नवाजा, फाइटिंग सिस्टम)
रजत पदक विजेता खिलाड़ी – मानवराज यादव (नवाजा, फाइटिंग सिस्टम),मानवी यादव ( फाइटिंग सिस्टम)
कृतिका खियानी (नवाजा, फाइटिंग सिस्टम), रेशु सिंह मसराम (नवाजा ), कुशाग्र गुप्ता (फाइटिंग सिस्टम), तेजेन्द्र सिंह मसराम (फाइटिंग सिस्टम),
कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी – मानवी यादव (नवाजा),कामाक्षा पटेल(नवाजा, फाइटिंग सिस्टम), तेजेन्द्र सिंह मसराम (नवाजा )कार्तिक यादव फाइटिंग सिस्टम), कुशाग्र गुप्ता (नवाजा)।