संभागीय स्पर्धा में बालिका वर्ग डिंडोरी रहा विजेता, फुटबॉल में भी बना रहा दबदबा
डिंडौरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिला कलेक्टर हर्ष सिंह के निर्देशन एवं सहायक आयुक्त डॉ. संतोष शुक्ला के मार्गदर्शन में जिला डिंडौरी के बालक-बालिका दल ने शालेय खेल कैलेंडर 2024-25 में फुटबॉल खेल अन्डर 14 ,अन्डर 17 एवं अन्डर 19 वर्ग के अंतर्गत संभाग स्तरीय प्रतियोगिता कुरई जिला सिवनी में भाग लिया। संभागीय स्तरीय प्रतियोगिता में मंडला, डिंडोरी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिवनी जिले के खिलाड़ियो ने भाग लिया। जिसमें मिनी बालिका वर्ग में डिंडौरी प्रथम स्थान के साथ विजेता रहा एवं सिवनी उपविजेता रहा, इसी तरह जूनियर बालिका वर्ग में डिंडौरी विजेता एवं मंडला उपविजेता, सीनियर बालिका वर्ग में डिंडौरी विजेता सिवनी उपविजेता रहा। जिला क्रीड़ा अधिकारी जनजाति कार्य विभाग पी एस राजपूत ने बताया कि संभाग स्तर पर खिलाड़ियों के खेल कौशल एवं खेल दक्षता को देखते हुए विद्या विशेषज्ञों ने जिले के खिलाड़ी का विभागीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता कुक्षी जिला धार के लिए चयन किया है। चयनित खिलाड़ी गायत्री धूमकेतु, खिलेश्वरी वालरे, कृष्णा मार्को, देवेंद्री नेटी, सुलोचना मरावी, आकांक्षा धुर्वे, पुष्पा मरावी, योगेश्वरी धुर्वे, नीलम परस्ते, सारिका परस्ते ,रश्मि धुर्वे, रेखा पेंद्रो, संतोषी सैयाम, रेखा कुशराम एवं बालक वर्ग में सुमेश कुमार, रामसहाय मरावी विभागीय राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता कुक्षी जिला धार में 13 एवं 14 सितंबर को भाग लेंगे। जिला दल के कोच जागेश्वर नंदा, दिलीप सोनवानी, मुकेश मरावी, कपूरा सैयाम के नेतृत्व में भाग लेंगे। खिलाड़ियों की उपलब्धि पर सहायक आयुक्त जनजाति कार्य डॉक्टर संतोष शुक्ला, प्राचार्य अजय राय, आर के पांडे, यशवंत साहू, डी के श्रीवास्तव, पी डी पटेल, प्रशिक्षक रमा साहू, नवीन खरगाल, अनिल लोधी, परवेज खान, धर्मेंद्र मार्को सहित अन्य लोग ने हर्ष व्यक्त कर उज्जवल भविष्य कामना की है।